गाजियाबाद में स्नैपडील की कर्मचारी दीप्ति सरना के बाद अब नोएडा से एक फैशन डिजाइनर महिला के रहस्यमय परिस्थितियों में गायब होने से सनसनी फैल गई है.
पुलिस के मुताबिक, लापता महिला की पहचान शिप्रा मलिक के रूप में हुई है. वह पेशे से फैशन डिजाइनर है. सोमवार दोपहर घर से चांदनी चौक के लिए निकली थी, लेकिन घर नहीं लौटी.
आखिरी लोकेशन साउथ दिल्ली में
शिप्रा के मोबाइल से आखिरी कॉल 100 नंबर पर की गई थी और उसकी आखिरी लोकेशन साउथ दिल्ली के लाजपत नगर में मिली है. जबकि उनकी कार नोएडा स्थित घर से 500 मीटर दूर सेक्टर 37 में मिली.
पति ने दर्ज कराई शिकायत
शिप्रा मलिक एक बुटीक चलाती हैं और एक स्थानीय बिल्डर की पत्नी है. उनके पति ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. अब तक फिरौती के संबंध में कोई फोन नहीं आया.