scorecardresearch
 

यौन शोषण के आरोपी ने की पीड़िता से शादी, जेल परिसर में निभाई गईं रस्में

तीन साल जेल में बिताने के बाद आखिरकार लड़के का दिमाग खुला और उसने कोर्ट में अर्जी दी कि वह लड़की से शादी करने को तैयार है. लड़के की अर्जी पर न्यायालय ने लड़की से उसकी मर्जी पूछी तो लड़की ने शादी के लिए न्यायालय में अपनी सहमति प्रदान कर दी.

Advertisement
X
आरोपी ने जेल में ही की रेप पीड़िता से शादी
आरोपी ने जेल में ही की रेप पीड़िता से शादी

Advertisement

बिहार के जमुई जिले में यौन शोषण के आरोपी एक व्यक्ति ने तीन साल जेल में बिताने के बाद आखिरकर पीड़िता से शादी के लिए हामी भर दी. कोर्ट के आदेश पर जेल परिसर के अंदर ही बने मंदिर में आरोपी और पीड़िता का विवाह संपन्न हुआ.

जेल प्रशासन ने खुद शादी की सारी तैयारियां कीं और पूरे रीति रिवाज से आरोपी की शादी संपन्न करवाई. शादी के बाद वर-वधु ने जेल अधीक्षक सहित जेल के अधिकारियों से ही आशीर्वाद लिया. शादी के बाद आरोपी दूल्हे को फिर से जेल भेज दिया गया, जबकि लड़की अपने मैके चली गई.

दरअसल मामला तीन साल पुराना है. जमुई के गिधौर थाना क्षेत्र में पड़ने वाले गेनाडीह की रहने वाली लड़की को लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के गुगुलडीह गांव के रहने वाले व्यास पाण्डेय से प्रेम हो गया. इस बीच दोनों ने शारीरिक संबंध भी बना लिए. लेकिन जब लड़की के परिवार वालों को दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की जानकारी हुई तो उन्होंने लड़के पर शादी के लिए दबाव बनाना शुरू किया.

Advertisement

लेकिन लड़के ने अपने परिवार वालों के दबाव में शादी से इनकार कर दिया. इस पर लड़की ने कोर्ट की शरण ली और लड़के पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का मुकदमा दायर कर दिया. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने लड़के को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

आरोपी व्यास पांडेय पिछले तीन साल से जेल में ही बंद था. लेकिन तीन साल जेल में बिताने के बाद आखिरकार लड़के का दिमाग खुला और उसने कोर्ट में अर्जी दी कि वह लड़की से शादी करने को तैयार है.

लड़के की अर्जी पर न्यायालय ने लड़की से उसकी मर्जी पूछी तो लड़की ने शादी के लिए न्यायालय में अपनी सहमति प्रदान कर दी. लड़का और लड़की दोनों की सहमति जानने के बाद कोर्ट ने जेल प्रशासन को आदेश दिया कि जेल में ही उनकी शादी करवाई जाए.

कोर्ट के आदेश पर जेल प्रशासन ने आज जेल परिसर में स्थित मंदिर में पूरे विधि-विधान से आरोपी लड़के की पीड़ित लड़की से शादी करवा दी. हालांकि इस शादी में लड़का पक्ष के परिजनों में से कोई भी शामिल नहीं हुआ.

इससे यह तो स्पष्ट है कि लड़का पक्ष आज भी इस शादी के पक्ष में नहीं है. इसके बावजूद आरोपी दूल्हे ने अपनी पत्नी का पूरा साथ देने का वादा किया है. वहीं लड़की भी काफी खुश दिख रही थी. लड़की ने शादी के बाद कहा कि हर प्यार करने वालों को शादी करनी चाहिए.

Advertisement
Advertisement