चीन से भारत दर्शन करने आई महिला पर्यटक ने रेप का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला पर्यटक ने सोमवार को आगरा के पर्यटन थाना में शिकायत दर्ज कराई है.
चीन की राजधानी बीजिंग की रहने वाली 25 वर्षीय महिला का कहना है कि वो 28 दिसंबर को खजुराहो एमपी पहुंची थी. वहां वह एक होटल में ठहरी. 30 दिसंबर को महिला ने साढ़े 9 बजे चेक आउट किया. होटल से चेक आउट करने के बाद महिला म्यूजियम के लिए निकली. म्यूजियम के रास्ते में उसे कुछ लोग मिले. महिला का आरोप है कि वो रास्ते में सड़क किनारे एक चाय की दुकान पर रुक गई. जहां पर उसे युवक ने चाय के लिए बुलाया.
युवक ने चाय में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर महिला को पिला दिया. चाय पीने के बाद महिला बेहोश हो गई जिसके बाद उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया.
पर्यटन थाना पुलिस ने पीड़ित महिला का मेडिकल करवाया है. महिला पर्यटक की तहरीर के आधार पर पर्यटन पुलिस ने धारा 328, 376 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पीड़िता की शिकायत पर चीनी दूतावास को भी सूचना दे दी गई है.