scorecardresearch
 

दहेज नहीं मिला तो पति ने तीन साल तक नहीं बनाए पत्नी से संबंध, किया उत्पीड़न

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक पति ने शादी के बाद तीन साल बीत जाने पर भी अपनी पत्नी के साथ कोई रिश्ता नहीं बनाया. दहेज लोभी पति और ससुरालियों अपनी बहु को निर्वस्त्र कर कमरे में बंद कर दिया. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी पति और उसके घरवालों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement
X
पुलिस ने पति और ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है
पुलिस ने पति और ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है

Advertisement

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक पति ने शादी के बाद तीन साल बीत जाने पर भी अपनी पत्नी के साथ कोई रिश्ता नहीं बनाया. दहेज लोभी पति और ससुरालियों अपनी बहु को निर्वस्त्र कर कमरे में बंद कर दिया. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी पति और उसके घरवालों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक इटावा निवासी युवती ज्योति की शादी तीन साल पहले आगरा निवासी अंकित दुबे के साथ हुई थी. पीड़िता के मुताबिक उसका पति अंकित पिछले दो वर्षों तक घर से बाहर ही रहता है. इतना ही नहीं पीड़िता का कहना है कि शादी के बाद भी उसके और उसके पति के बीच कोई शारीरिक संबंध भी नहीं हैं.

दरअसल, ज्योति का पति और ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर अक्सर उसके साथ मार-पीट किया करते थे. ज्योति ने बदनामी के डर से अपने घरवालों को इस बारे में कोई शिकायत नहीं की. और न ही अपना दुख अपने मां-बाप के साथ साझा किया.

Advertisement

पीड़िता ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके ससुराल वालों ने उससे चालीस लाख रुपये की मांग की. ज्योति ने जब इस बारे में अपने घरवालों से बात नहीं की तो उसे कमरे में बंद कर दिया गया. बाद में पीड़िता का देवर उस कमरे में गया और ज्योति के साथ जोर जबरदस्ती की. साथ ही उसके कपड़े फाड़कर उसे निर्वस्त्र कर दिया. आरोपी देवर ने उसे जान से मारने की कोशिश भी की.

इस शर्मनाक वारदात का खुलासा तब हुआ, जब उसी दौरान पीडिता का भाई अचानक उससे मिलने के लिए उसके ससुराल पहुंच गया. ससुराल वालों ने उसको अपनी बहन से मिलाने से मना कर दिया. तभी उसे कमरे में बंद बहन की चीख-पुकार सुनाई दी.

ज्योति के भाई फौरन महिला आयोग और पुलिस को कॉल कर दी. महिला आयोग की मदद से ही भाई ने बहन को उस कमरे से बाहर निकाला. बाहर आकर ज्योति ने भाई और पुलिस को आपबीती सुनाई. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने ज्योति के पति और ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement
Advertisement