आतंकवादियों के एक ग्रेनेड हमले में गुरुवार शाम केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कम से कम 14 जवान घायल हो गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिन बाद होने वाली रैली के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यह हमला हुआ है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि खान्यार इलाके में इखवान होटल के निकट आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के एक दल पर ग्रेनेड फेंक दिया. ग्रेनेड में विस्फोट होने से 14 जवान घायल हो गए हैं. घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की तलाश के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. प्रधानमंत्री के दौरे के पहले शांति में कोई व्यवधान न पहुंचे, इसके लिए भारी संख्या में पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों को इलाके में तैनात कर दिया गया है.