scorecardresearch
 

गुजरात: महिलाओं से छेड़छाड़ का आरोपी पुलिसकर्मी गिरफ्तार

अहमदाबाद में 25 से 31 दिसंबर के बीच आयोजित कांकड़िया कार्निवल के दौरान महिलाओं से अश्लील करते हुए एक पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की थी.

Advertisement
X
आरोपी हेडकांस्टेबल रामसिंह वलवाई
आरोपी हेडकांस्टेबल रामसिंह वलवाई

Advertisement

अहमदाबाद में पिछले साल दिसंबर में हुए कांकड़िया कार्निवल के दौरान महिलाओं से छेड़छाड़ करने के आरोपी एक पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे ड्यूटी से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, 25 से 31 दिसंबर के बीच आयोजित कांकड़िया कार्निवल के दौरान महिलाओं से अश्लील करते हुए एक पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की थी.

तीन दिन की तलाशी के बाद हुआ गिरफ्तार
आरोपी की पहचान हेडकांस्टेबल रामसिंह वलवाई (48) के रूप में हुई है. वह दानी लिमडा पुलिस थाना में तैनात था. तीन दिन तक गहन तलाशी के बाद सोमवार रात उसे गिरफ्तार किया गया. उसे निलंबित कर दिया गया है.

वीडियो में नहीं दिख रहा था स्पष्ट चेहरा
पुलिस इंस्पेक्टर एन एस देसाई ने बताया कि रामसिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354, 354A और 268 के तहत केस दर्ज किया गया है. उसको तलाशने में मुश्किल हुई, क्योंकि वीडियो में उसका चेहरा स्पष्ट नहीं दिख रहा था.

Advertisement
Advertisement