गुजरात के अहमदाबाद में एक लेस्बियन कपल ने साबरमती नदी में कूद कर आत्महत्या कर ली. कपल में से एक महिला ने अपनी तीन साल की बच्ची को भी पानी में फेंक दिया. तीनों की मौत के बाद मिले सुसाइड नोट में लिखा है कि कोई हमें जीने नहीं दे रहा है. इसलिए ऐसा कदम उठाया.
अहमदाबाद पुलिस को इस घटना की जानकारी तब मिली, जब सुबह के वक्त साबरमती रिवरफ्रन्ट पर स्थानीय लोग मॉर्निंग वॉक के लिये पहुंचे. दोनों महिलाओं ने नदी में कूदने से पहले एलिसब्रिज के पास सीढियों पर एक सुसाइड नोट भी लिखकर छोड़ा है.
सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा है कि वे खुद को दुनिया से दूर कर रहे हैं, ताकि वो एक हो सकें. क्यूंकि दुनिया उन्हें जीने नहीं दे रही है. दिलचस्प बात है कि आत्महत्या करने वाली ये दोनों ही महिलाएं शादीशुदा थीं. जिनमें से एक की तीन साल की बेटी थी, तो दूसरी महिला के 11 साल और 8 साल के दो बच्चे हैं.
जानकारी के मुताबिक दोनों महिलाएं 7 माह पहले ही एक दूसरे के सम्पर्क में आईं थीं. जब उनके घरवालों को दोनों के रिश्ते की जानकारी मिली, तो उनका काफी विरोध हुआ. इसके बाद दोनों महिलाएं अपने घर से निकल आईं. एक महिला अपनी तीन साल की बेटी को भी साथ लाई थी.
रिवरफ्रन्ट पर ही पुलिस को नाश्ते की प्लेट के पीछे लिपस्टिक से लिखा एक सुसाइड नोट और मिला है. पुलिस के मुताबिक पहले उन दोनों ने बच्ची को नदी में फेंका और फिर दोनों ने एक दूसरे को दुपट्टे से बांधकर नदी में छलांग लगा दी. पुलिस अब मामले की छानबीन कर रही है.