अहमदाबाद के छारानगर इलाके में शराब के अड्डे पर रेड करने गए पुलिस इंस्पेक्टर की पिटाई के बाद हुई शराब व्यापारियों के खिलाफ हुई पुलिसिया कार्रवाई निर्दोष लोगों को निशाना बनाए जाने के मामले में अहमदाबाद कि एक अदालत ने उन्हें समन जारी किया है.
कोर्ट ने जॉइंट पुलिस कमिश्नर अशोक यादव, डिप्टी कमिशनर ऑफ पुलिस श्वेता श्रीमाली, पुलिस इंस्पेक्टर वीरानी, पुलिस सब इंस्पेक्टर डीके मोरी और असिसटेंट सब इंस्पेक्टर डीजी पटेल समेत 11 लोगो के खिलाफ समन जारी करते हुए सभी पुलिस अधिकारियों को 11 अक्टूबर को कोर्ट में हाजिर रहने के लिए कहा है.
गौरतलब है कि छारानगर में बड़े पैमाने पर देशी शराब के ठेके चलते हैं. जिसे लेकर पुलिस ने इस इलाके में छापेमारी की थी. छापा मारने वाले पुलिस इंस्पेक्टर को यहां के शराब माफियाओं ने बेरहमी से पीटा था. जिसके बाद हुई पुलिसिया कार्रवाई में यहां रहने वाले शराब माफियाओं के साथ-साथ महिलाएं, बच्चों और आम लोगों पर भी लाठियां बरसाई गईं. घटना के ऐसे कई सीसीटीवी फुटेज सामने आए थे, जिसमें पुलिस घर के अंदर से लोगों को बहार निकाल कर बेरहमी से पीट रही थी.
पुलिस की तरफ से निर्दोष लोगों को न सिर्फ पीटा गया बल्कि वाहनों को भी पुलिस द्वारा तोड़ा गया. अब इस मामले में कोर्ट ने सभी लोगों को सुनने के बाद सीआरपीसी की धारा 204 के तहत सभी 11 पुलिस कर्मियों को समन जारी किया है.