scorecardresearch
 

अहमदाबाद-राजकोट हाईवे पर 5 करोड़ की लूट का पर्दाफाश, छह गिरफ्तार

17 किलो सोना, 32 किलो चांदी ओर 3 पिस्तौल के साथ पकड़े गए 6 लुटेरों ने अहमदाबाद-राजकोट हाईवे पर हुई ट्रक कि 3.5 करोड़ की लूट को अंजाम दिया था.

Advertisement
X
अहमदाबाद-राजकोट हाईवे
अहमदाबाद-राजकोट हाईवे

Advertisement

अहमदाबाद ग्राम पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अहमदाबाद-राजकोट हाईवे पर हुई 5 करोड़ कि लूट का पर्दाफाश कर दिया. पुलिस ने 3.5 करोड़ के सामान के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

17 किलो सोना, 32 किलो चांदी ओर 3 पिस्तौल के साथ पकड़े गए 6 लुटेरों ने अहमदाबाद-राजकोट हाईवे पर हुई ट्रक कि 3.5 करोड़ की लूट को अंजाम दिया था. पुलिस ने लूट का ज्यादातर सामान हिरासत में ले लिया है. जबकि कुछ लोग जो मुंबई से यहां पर लूट को अंजाम देने आए थे, उन्हें पकड़ना और उनसे सामान बरामद करना अभी बाकी है.

लूट से पहले की रेकी
हालांकी पुलिस के मुताबिक इस लूट को अंजाम देने के लिये ये आरोपी डेढ महीने से अहमदाबाद के माणेक चौक कि ईश्र्वर बेचर कि आंगडिया पेढी कि रेकी कर रहे थे. पुलिस के मुताबिक इस लूट को अंजाम देने के लिए ये इन लोगों ने अहमदाबाद के माणेक चौक से सामान को ट्रक में लादा और वहां से एक टीम उनका पीछा कर रही थी, जबकि दूसरी टीम आधे रास्ते से उनके पीछे गई थी. और तीसरी टीम ने ट्रक को सड़क पर रोका था.

Advertisement

छोटा राजन के गैंग का आदमी शामिल
वहीं 24 घंटे से भी कम वक्त में पुलिस ने ज्यादा से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और सामान को भी रिकवर किया है. पुलिस के मुताबिक इन लोगों के साथ मुंबई में छोटा राजन गैंग के साथ काम करने वाला एक आरोपी सुनील पवार भी शामिल है. सुनील इससे पहले तीन बार फिरौती के मामले में जेल जा चुका है. उसने मुंबई के गिरोह और अहमदाबाद के गिरोह के साथ मिलकर इस लूट को अंजाम दिया. इसमें कुल 15 लोग शामिल थे.

Advertisement
Advertisement