scorecardresearch
 

अहमदाबाद एयरपोर्ट से पकड़े नाइजीरियन के पेट से निकली 448 ग्राम हेरोइन

पूछताछ में इस नाइजीरियन नागरिक ने कबूला है कि वह कई बार भारत के अन्य शहरों में ड्रग्स की सप्लाई करने आ चुका है. लेकिन इस बार कैप्सूल के माध्यम से छिपा कर हेरोइन लाने के मंसूबों में कामयाब नहीं हो सका. 

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

ड्रग्स की तस्करी करने के मामले में अहमदाबाद एयरपोर्ट पर एक नाइजीरियन नागरिक को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीम ने गिरफ्तार किया है. यह नाइजीरियन 23 कैप्सूल के जरिए 448 ग्राम हेरोइन निगलकर एयरपोर्ट के जांचकर्मियों को चकमा देने की फिराक में था.

बता दें कि यह विदेशी नागरिक दुबई से अहमदाबाद और फिर अहमदाबाद से मुंबई जा रहा था. पुलिस से मुताबिक यह शख्स दुबई से 23 ड्रग्स कैप्सूल निगलकर अहमदाबाद आया था. लेकिन जब वह सुरक्षा जांच के दौरान स्कैनर से गुजरा तब कस्टम अधिकारियों को कुछ संदिग्ध लगा, जिसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी. अहमदाबाद एयपोर्ट से एसओजी की टीम इस व्यक्ति को शहर के सिविल अस्पताल लेकर आई. जहां डॉक्टरों ने इसे दवाइयां दीं जिसके चलते गुदा मार्ग से कुल 23 कैप्सूल निकले.

वहीं इस नाइजीरियन नागरिक ने पूछताछ में कबूला कि वह अपने सामान में 29 कैप्सूल और छिपाकर लाया है. उसके शरीर से निकले 23 कैप्सूल से 448 ग्राम हेरोइन बरामद हुई, जबकि सामान से मिले 29 कैप्सूल से 580 ग्राम हेरोइन मिली. इस प्रकार कुल बरामद 1.028 किलोग्राम हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2.30 करोड़ बताई जा रही है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए शख्स का नाम जोहू एलेक्सिस है. फिलहाल एसओजी ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की है. प्राथमिक जांच में आरोपी ने कबूला है कि वह दुबई से इस ड्रग्स को कैप्सूल के माध्यम से भारत लेकर आया था. जिसकी डिलिवरी मुंबई में होनी थी. आरोपी ने यह भी कबूला है कि इससे पहले भी वह इसी तरह ड्रग्स लेकर मुंबई और भारत के अन्य शहरों में आ चुका है.

Advertisement
Advertisement