scorecardresearch
 

गोवा में मिली वायुसेना अधिकारी की लापता बेटी

हैदराबाद शहर के हवाई अड्डे से चार दिन पहले लापता हुई नौसेना के एक अधिकारी की 17 वर्षीय बेटी शनिवार को गोवा में मिल गई. पुलिस ने इस संबंध में उसके परिवार को सूचित कर दिया है.

Advertisement
X
पुलिस ने इस संबंध में युवती के परिजनों को सूचना दे दी है
पुलिस ने इस संबंध में युवती के परिजनों को सूचना दे दी है

Advertisement

हैदराबाद शहर के हवाई अड्डे से चार दिन पहले लापता हुई नौसेना के एक अधिकारी की 17 वर्षीय बेटी शनिवार को गोवा में मिल गई. पुलिस ने इस संबंध में उसके परिवार को सूचित कर दिया है.

साइबराबाद पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोवा पुलिस से मिली जानकारी का हवाला देते हुए बताया कि शनिवार देर शाम कैरवी शर्मा का गोवा में पता चल गया है. उसके पिता अरविंद शर्मा को इसकी जानकारी दे दी गई.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि वे इस बात का सत्यापन करने में लगे हैं कि युवती कैसे लापता हुई थी. एक बार उसे वापस लाने के बाद इस बारे में ज्यादा जानकारी मिल पाएगी.

पुलिस के मुताबिक कैरवी पुणे में पढ़ती है और हाल में उसने 11वीं की पढ़ाई पूरी की है. वह 14 जून को हैदराबाद होते हुए विशाखापत्तम से पुणे वापस जा रही थी.

Advertisement

लेकिन इसी दौरान वह शम्साबाद स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी और लापता हो गई थी. इसके बाद से ही उसका मोबाइल फोन भी बंद हो गया था. तभी से पुलिस उसे तलाश कर रही थी.

Advertisement
Advertisement