केरल में एक एयर होस्टेस के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. एयर होस्टेस ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की है. पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है.
मृतका का नाम मनीषा मोहन (24 वर्ष) था. एयर होस्टेस मनीषा कोझिकोड से करीब 27 किलोमीटर दूर कारिपुर में फ्लैट लेकर रह रही थी. पुलिस के मुताबिक, शनिवार को मनीषा की मां उसे काफी वक्त से फोन कर रही थी, लेकिन वह फोन नहीं उठा रही थी.
जिसके बाद मनीषा की मां के कहने पर उसका एक सहकर्मी उसके फ्लैट पर गया. घर का दरवाजा अंदर से बंद था. काफी कोशिश के बाद जब उसने दरवाजा खोला तो वहां उसे मनीषा का शव छत से लटका हुआ मिला. उसने फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी.
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर मनीषा के परिजनों और दोस्तों से पूछताछ कर रही है. प्राथमिक जांच में पुलिस इसे खुदकुशी का मामला मानते हुए जांच कर रही है.