scorecardresearch
 

यौन शोषण की शिकार एयर होस्टेस का PM को पत्र, कहा- आप आखिरी उम्मीद

पीड़िता शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं. हालांकि अब वह बच्चों को लेकर पति से अलग रहती है. चिट्ठी में लिखी आपबीती से साफ लग रहा है कि आरोपी अधिकारी काफी पॉवरफुल है और उसके राजनीतिक रसूख भी हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

एयर इंडिया की एक एयर होस्टेस ने एक वरिष्ठ अधिकारी पर एयरलाइन में काम करने वाली तमाम महिलाओं का यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. एयर होस्टेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु और नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा को खत लिखकर पूरी आपबीती बताई है.

एयर होस्टेस की यह चिट्ठी काफी लंबी है और उसमें लगाए गए आरोपों को सही माना जाए तो आरोपी की तुलना हार्वे विंस्टीन या बिल कॉस्बी से की जा सकती है. पीड़िता के मुताबिक, आरोपी एयर इंडिया में ऊंचे पद पर है और अनेकों बार शिकायत होने के बावजूद दूसरे वरिष्ठ अधिकारी, यहां तक कि महिला समिति भी आरोपी का ही पक्ष लेते रहे हैं.

पढ़िए एयर होस्टेस की PM को लिखी पूरी चिट्ठी

एयर होस्टेस का यह खत खून जमा देने वाला और दिमाग को सुन्न कर देने वाला है. शिकायतकर्ता एयर होस्टेस का कहना है कि आरोपी अधिकारी ने उसके सामने शारीरिक संबंध बनाने का प्रस्ताव रखा, उसके साथ अभद्रता की, सेक्स क्रियाओं के बारे में बातें कीं.

Advertisement

इतना ही नहीं एयर होस्टेस का कहना है कि वह यह सारी हरकतें सालों से संस्थान में काम करने वाली अन्य महिला कर्मचारियों के साथ भी करता आ रहा है. यहां तक कि आरोपी अधिकारी ने उसके सामने ही दूसरी महिला कर्मचारियों का यौन शोषण किया. पीड़िता का कहना है कि जब उसने आरोपी अधिकारी की बात नहीं मानी तो उसके साथ भेदभाव किया जाने लगा.

पीड़िता शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं. हालांकि अब वह बच्चों को लेकर पति से अलग रहती है. चिट्ठी में लिखी आपबीती से साफ लग रहा है कि आरोपी अधिकारी काफी पॉवरफुल है और उसके राजनीतिक रसूख भी हैं.

शिकायतकर्ता एयरहोस्टेस ने लिखा है कि भारत सरकार ही उसकी आखिरी उम्मीद है और उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरा विश्वास है. चिट्ठी में उसने सुरेश प्रभु को संबोधित करते हुए लिखा है, 'अब मेरी सारी उम्मीदें आपसे ही हैं. मुझे हमारे प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके द्वारा दिए गए नारे 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' पर पूरा विश्वास है. और मुझे यह भी भरोसा है कि बेटियों को शिक्षित करने के बाद आप कार्यस्थल पर उनके साथ इतना भारी अन्याय नहीं होने देंगे.'

एयरहोस्टेस की चिट्ठी पर नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने तत्काल संज्ञान ले लिया है. उन्होंने ट्वीट किया है, 'एयर इंडिया के CMD से इस मामले की तत्काल पड़ताल के लिए कह दिया है. अगर जरूरी हुआ तो दूसरी समिति गठित की जाएगी.'

Advertisement
Advertisement