scorecardresearch
 

प्राइवेट पार्ट में छुपाकर सोने की तस्करी, 2 महिलाओं सहित 3 गिरफ्तार

मुंबई कस्टम विभाग के एयर इंटेलीजेंस यूनिट (AIU) ने दो महिलाओं सहित तीन यात्रियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. ये लोग प्राइवेट पार्ट (मलद्वार) में सोना छुपाकर तस्करी की कोशिश कर रहे थे. इनके पास से सोने की छड़ के कई टुकड़े जब्त किए गए हैं. इनकी कीमत लाखों में आंकी गई है.

Advertisement
X
मुंबई कस्टम विभाग ने की कार्रवाई
मुंबई कस्टम विभाग ने की कार्रवाई

Advertisement

मुंबई कस्टम विभाग के एयर इंटेलीजेंस यूनिट (AIU) ने दो महिलाओं सहित तीन यात्रियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. ये लोग प्राइवेट पार्ट (मलद्वार) में सोना छुपाकर तस्करी की कोशिश कर रहे थे. इनके पास से सोने की छड़ के कई टुकड़े जब्त किए गए हैं. इनकी कीमत लाखों में आंकी गई है.

जानकारी के मुताबिक, बुधवार की रात AIU के अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर आकाश कुमार मखीजानी नाम के यात्री को रोका. वह बैंकॉक से एयर इंडिया की फ्लाइट से मुंबई पहुंचा था. उसके पास से सोने की छड़ के दो टुकड़े जब्त किए गए. 270 ग्राम वजन के इन टुकड़ों की कीमत 8,19,180 रुपए आंकी गई. उसने इन्हें मलद्वार में छुपा रखा था.

इसी रात को कस्टम अधिकारियों ने बैंकॉक से एयर इंडिया फ्लाइट से आने वाली दो और महिला यात्रियों को इंटरसेप्ट किया. इनके नाम सलोचना केशवानी और मोहिनी लालवानी बताए गए. इनके पास से 100-100 ग्राम की चार सोने की छड़ें और 25-25 ग्राम के दो सोने के टुकड़े जब्त किए गए.

Advertisement

दोनों के पास से कुल 450 ग्राम सोना मिला जिसकी कीमत 13 लाख 65 हजार रुपये आंकी गई. इन दोनों ने भी मलद्वार में ही सोने को छुपा रखा था. इसी रात को एक और घटना में विदेशी मुद्रा को बाहर ले जाने की कोशिश करते हुए मोहम्मद असीम मोहम्मद शकील बटाटावाला को पकड़ा गया.

बटाटावाला जेट एयरवेज की फ्लाइट से दुबई जा रहा था. जब उसके बैगेज की तलाशी ली गई तो उसमें से 23,000 अमेरिकी डॉलर और 710 दिरहाम (यूएई की मुद्रा) मिले. भारतीय मुद्रा में ये रकम 15,46,738 रुपए बैठती है. ये रकम बैगेज में कपड़ों के बीच छुपा कर रखी गई थी. सभी मामलों की जांच की जा रही है.

 

Advertisement
Advertisement