राजस्थान के अजमेर जिले में प्रेम विवाह करने वाले एक दम्पति ने कीटनाशक पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या की वजह मानसिक अवसाद बताया जा रहा है.
यह घटना अजमेर जिले के मसूदा थाना क्षेत्र की है. थानाधिकारी जगदीश प्रसाद जाट ने जानकारी देते हुए बताया कि 48 वर्षीय शिवराज और 25 वर्षीय सोनू उर्फ सीमा ने कीटनाशक पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. शिवराज ने सीमा के साथ दूसरा विवाह किया था.
थानाधिकारी के मुताबिक प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मृतक शिवराज ने अपनी पुत्रवधु की बहन से 2012 में दूसरी शादी कर ली थी. समाज ने इसे मान्यता नहीं दी. इसके कारण वह मानसिक अवसाद में था. उसी के चलते उसने यह कदम उठाया है.
शिवराज की पहली पत्नी से उसका एक लड़का और दो लड़कियां हैं. पूर्व पत्नी और लड़कियां अपने गांव में रहती हैं. शिवराज ने दूसरी शादी करने से पहले अपनी पहली पत्नी को तलाक भी नहीं दिया था. शिवराज और सीमा की उम्र के बीच भी काफी अतंर था.
पुलिस ने इस संबंध में सीआरपीसी 174 और 176 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतकों का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए गए हैं.
इनपुट- भाषा