scorecardresearch
 

अजमेरः दरगाह और रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी

राजस्थान के अजमेर रेलवे स्टेशन और दरगाह शरीफ को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी अजमेर के रेलवे स्टेशन अधीक्षक को भेजे गए एक पत्र में दी गई है. इस धमकी के बाद स्टेशन और दरगाह की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.

Advertisement
X
धमकी मिलने के बाद दरगाह शरीफ और स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है
धमकी मिलने के बाद दरगाह शरीफ और स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है

राजस्थान के अजमेर रेलवे स्टेशन और दरगाह शरीफ को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी अजमेर के रेलवे स्टेशन अधीक्षक को भेजे गए एक पत्र में दी गई है. इस धमकी के बाद स्टेशन और दरगाह की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.

बुधवार को अजमेर रेलवे स्टेशन के अधीक्षक को एक खत मिला. जिसे हाथ से लिखा गया है. खत में धमकी दी गयी है कि आज (बुधवार) दोपहर बाद दरगाह शरीफ और रेलवे स्टेशन को बम से उड़ा दिया जाएगा. स्टेशन अधीक्षक ने तुरंत इस बात की जानकारी आरपीएफ और स्थानीय पुलिस को दी.

सभी सुरक्षा एजेंसियां सर्तक हो गई. रेलवे स्टेशन परिसर की गहनता से तलाशी ली गई. दरगाह शरीफ की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई. पुलिस आने जाने वालों पर भी निगाह रख रही है. इस पत्र को भेजने वाले ने अपना नाम अब्बानी बताया है. उसने अपना पता पूना यूनिवर्सिटी लिखा है. पुलिस पते और पत्र दोनों की जांच कर रही है.

Advertisement
Advertisement