राजस्थान की अजमेर सेंट्रल जेल में एक विचाराधीन कैदी का संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उसका शव जेल में एक पेड़ पर लटका हुआ मिला है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
अजमेर सिविल लाइंस पुलिस के अनुसार हरियाणा के हिसार जिले के संजीव पंजाबी को राजकीय रेलवे पुलिस में दर्ज मामले में गत 29 मई को जेल भेजा गया था. बुधवार को संजीव पंजाबी का शव जेल परिसर में पेड़ पर लटका हुआ मिला. पुलिस आरंभिक तौर पर इसे आत्महत्या का मामला मान रही है.
पुलिस ने कैदी के शव को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया गया है. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. उनके आने पर ही शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है.
इधर, अजमेर केन्द्रीय कारागृह सूत्रों ने कहा कि विचाराधीन कैदी संजीव पंजाबी ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है. हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. अब इस मामले की जांच की जा रही है.