राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में जेल में बंद एक तस्कर के घर पर छापा मारकर पुलिस ने एके47 राइफल बरामद की है. आरोपी को भारत-पाक सीमा पर सीमा सुरक्षा बल ने मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था. तभी से वो जेल में बंद है.
सीमा सुरक्षा बल के प्रवक्ता ने बताया कि रावला पुलिस थाना क्षेत्र में बल की सामान्य शाखा को सूचना मिली थी कि ड्रग तस्कर बलवन्त सिंह ने पकड़े जाने से पहले एके47 रायफल अपने घर में कहीं जमीन में दबा दी थी. सूचना मिलते ही बीएसएफ और पुलिस ने आरोपी के मकान पर छापा मारा.
16 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के जवानों और पुलिस ने रावला मण्डी में मौजूद ड्रग तस्कर बलवंत के मकान की तलाशी ली. जब तलाशी में कुछ नहीं मिला तो घर में खुदाई की गई. टीम ने कच्चे मकान के अन्दर मेटल डिटेक्टर की मदद से खुदाई के दौरान बोरी के साथ कपड़े में लपेट कर दबाई गई एके47 रायफल खोज निकाली.
पुलिस ने राइफल को कब्जे में ले लिया. बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि वर्तमान में ड्रग तस्कर बलवन्त सिंह पंजाब की फिरोजपुर जेल में बंद है. उसे 28 मई 2015 को वहां भेजा गया था. इससे पहले भी रावला पुलिस ने 18 मार्च 2014 को बलवंत के घर से एक एके47 रायफल, दो मैगजीन, 09 एमएम की एक पिस्टल समेत कई हथियार बरामद किए गए थे.