अखिल भारत हिंद महासभा और भारतीय हिंद फौज के सदस्य शुक्रवार को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की कार जलाए जाने की बरसी मनाएंगे. साथ ही कथित संगठन अन्य हिंदू संगठनों को एकजुट कर दाऊद की संपत्ति खरीदने की भी घोषणा करेंगे.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अखिल भारत हिंद महासभा ने पिछले साल 23 दिसंबर को इंदिरापुरम स्थित कनावनी में दाऊद की कार को नीलामी में खरीदकर आग के हवाले कर दिया था. जिसके बाद अखिल भारतीय हिंदू महासभा दो गुटों में बंट गई थी और अखिल भारत हिंद महासभा का गठन किया गया.
अखिल भारत हिंद महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव सक्सेना ने बताया कि शुक्रवार को कनावनी स्थित ग्रीन पार्क फार्म में दाऊद इब्राहिम की कार जलाए जाने की बरसी मनाई जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि इस दौरान दाऊद की प्रॉपर्टी खरीदने की भी घोषणा करेंगे. उन्होंने बताया, इस बार सभी हिंदू संगठन एक साथ भारतीय हिंद फौज के बैनर तले दाऊद की प्रॉपर्टी खरीदेंगे.
इस प्रॉपर्टी को सामाजिक सरोकार के काम में लगाया जाएगा. अध्यक्ष संजीव सक्सेना ने यूपी विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए कहा कि अगले साल होने वाले यूपी में विधानसभा चुनाव में भारतीय हिंद फौज के बैनर तले विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया गया है.