उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दिल्ली में गैंगरेप की शिकार हुई लड़की के पुश्तैनी घर में जाकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि इस वारदात के बाद देश की सरकारें जागी हैं, लेकिन अभी ठोस कदम उठाने होंगे.
मुख्यमंत्री लड़की की तेरहवीं से एक दिन पहले उसके पैतृक आवास पर पहुंचे. उन्होंने घर के बाहर बने पंडाल में बालिका के पिता और भाई से बातचीत कर 20 लाख रुपए का चेक दिया और फिर घर में जाकर लड़की की मां से मिले.
उन्होंने सपा और यूपी सरकार की तरफ से कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पैरामेडिकल की यह छात्रा अपने परिवार के लिए उम्मीद की उजली किरण थी, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.
मुख्यमंत्री ने कहा कि घटना के बाद से सरकारें जागी हैं, लेकिन ऐसी घटनाओं को दोबारा होने से रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है. पुलिस को भी ऐसे मामलों में पैनी नजर रखनी होगी. उन्होंने ऐसी घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया और कहा कि महिला हेल्पलाइन 1090 शुरू होने से यौन हिंसा, शारीरिक उत्पीड़न और घरेलू कलह की शिकार महिलाओं के लिए कार्रवाई का रास्ता बना है. हम ठोस कदम उठा रहे हैं और सख्ती से कार्रवाई करेंगे.