scorecardresearch
 

विधानसभा की लिफ्ट में फंसे यूपी के सीएम अखिलेश यादव, जांच के आदेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शुक्रवार को विधान भवन की लिफ्ट में फंस गए. अखिलेश के साथ उनकी पत्नी डिंपल यादव भी थी. लिफ्ट को ठीक होने में 30 मिनट लग गए और तब तक वो वहीं फंसे रहे. बताया जा रहा है कि किसी तकनीकी खराबी के चलते ऐसा हुआ. हालांकि सरकार ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.

Advertisement
X
विधानसभा की लिफ्ट में फंसे अखिलेश और डिंपल
विधानसभा की लिफ्ट में फंसे अखिलेश और डिंपल

Advertisement

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शुक्रवार को विधान भवन की लिफ्ट में फंस गए. लिफ्ट को ठीक होने में 30 मिनट लग गए और तब तक वो वहीं फंसे रहे. बताया जा रहा है कि किसी तकनीकी खराबी के चलते ऐसा हुआ. हालांकि सरकार ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.

इस मामले में अधिशाषी अभियंता (एक्सीएन), एई और जेई को निलंबित कर दिया गया है. घटना के बाद डर के मारे अधिकारी मौके से फरार हो गए हैं, जिन्हें तुरंत ही सस्पेंड करने का आदेश दे दिया गया है. लिफ्ट लगाने वाली कंपनी थायसन क्रूप के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर की गई है.


अखिलेश की पत्नी भी थीं साथ
जिस वक्त अखिलेश लिफ्ट में फंसे, उस वक्त साथ में उनकी पत्नी डिंपल यादव भी थी. मुख्यमंत्री के लिफ्ट में फंसने की खबर मिलते ही सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बाहर निकालने की कोशिश शुरू कर दी.

Advertisement

बाल संसद में जा रहे थे सीएम
अखिलेश उस वक्त बाल संसद में जा रहे थे. उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की तरफ से शुक्रवार को विधानसभा में ‘बाल संसद’ का आयोजन किया गया था. इसमें प्रदेश के करीब 150 बच्चे शामिल हुए हैं. यहां अखिलेश, कन्नौज से एसपी सांसद डिंपल यादव, विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडे और कैबिनेट मंत्री आजम खान को बच्चों से रूबरू होना है.

अमित शाह भी फंसे थे लिफ्ट में
कुछ महीने पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी पटना के स्टेट गेस्ट हाउस की लिफ्ट में फंस गए थे . वो वहां आधे घंटे तक फंसे रहे थे.

Advertisement
Advertisement