अमेरिका ने युद्धग्रस्त देश सीरिया में अल कायदा के आतंकवादियों को एक बार फिर से निशाना बनाते हुए हमला कर दिया है. पेंटागन के मुताबिक अमेरिकी हमले में अल कायदा की सीरियाई शाखा के प्रवक्ता समेत कई आतंकी मारे गए.
पेंटागन के प्रवक्ता मैथ्यू एलेन ने बताया कि वह पुष्टि कर सकते हैं कि एक वाहन पर किये गये अमेरिकी हमले में अल-कायदा के कई आतंकवादी मारे गए हैं. उन्होंने बताया कि इस हमले के परिणामों का पता चलना अभी बाकी है.
रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया कि हालिया हमला सीरिया के उत्तर-पश्चिम में किया गया था. वाशिंगटन पोस्ट ने खबर दी है कि हालिया हमला मंगलवार देर रात किया गया था.
सोमवार को पेंटागन ने बताया था कि अमेरिकी सेना ने पिछले दिन उत्तर-पश्चिम सीरिया में अल-नूसरा की एक बैठक के दौरान एक हवाई हमला किया था.
अल-कायदा की सीरियाई शाखा ने बुधवार को एक अमेरिकी हवाई हमले में अपने प्रवक्ता अबू फिरास अल-सूरी की मौत की पुष्टि की है.