scorecardresearch
 

भोपाल एनकाउंटर के बाद यूपी में अलर्ट जारी, बढ़ाई गई सुरक्षा

भोपाल एनकाउंटर मामले में सिमी के 8 आतंकवादियों के मारे जाने की घटना की प्रतिक्रिया की आशंका के मद्देनजर प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है. अलर्ट के बाद प्रमुख प्रतिष्ठानों एवं जेलों के भीतर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Advertisement
X
अलर्ट जारी, यूपी में बढ़ाई गई सुरक्षा
अलर्ट जारी, यूपी में बढ़ाई गई सुरक्षा

Advertisement

भोपाल एनकाउंटर मामले में सिमी के 8 आतंकवादियों के मारे जाने की घटना की प्रतिक्रिया की आशंका के मद्देनजर प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है. अलर्ट के बाद प्रमुख प्रतिष्ठानों एवं जेलों के भीतर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से प्रमुख सचिव गृह देबाशीष पांडा ने प्रदेश में चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. पांडा ने बताया कि एनकाउंटर मामले में प्रतिक्रिया और विरोध प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने के लिए सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं.

उन्होंने बताया कि अफवाह फैलाने और भड़काऊ प्रचार करने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. साथ ही अधिकारियों को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और भड़काऊ सामग्री पर भी पैनी निगाह रखने को कहा गया है. पांडा के मुताबिक, सभी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और धार्मिक स्थलों पर भी सुरक्षा के इंतजामों को कड़ा किया गया है.

Advertisement

वहीं राज्य की जेलों की सुरक्षा व्यवस्था भी दुरुस्त की गई है. उन्होंने बताया कि नेपाल से सटी प्रदेश की सीमा पर भी चौकसी बढ़ाई गई है. सभी संवेदनशील और महत्वपूर्ण जगहों पर समुचित सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ क्यूआरटी (QRT) भी तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं. इस संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
Advertisement