scorecardresearch
 

अलीगढ़: लव ट्राएंगल में हुई थी कोरियोग्राफर की हत्या, प्रेमिका समेत 3 गिरफ्तार

एक प्रेमी ने दूसरे को रास्ते से हटाने के लिए लड़की के जरिए उसे फोन कर घर से बाहर बुलाया. इसके बाद उसे गोली मार दी. इस वारदात में शामिल प्रेमिका समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है. लेकिन मुख्य आरोपी विनय अब तक फरार है.

Advertisement
X
महावीर बघेल की हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार (Photo-आजतक)
महावीर बघेल की हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार (Photo-आजतक)

Advertisement

  • कोरियोग्राफर के मर्डर की गुत्थी सुलझी
  • लव ट्राएंगल में हुआ था युवक का मर्डर

अलीगढ़ के क्वार्सी थानाक्षेत्र इलाके के स्वर्णजयंती नगर में बीते दिनों दिन दहाड़े हुई डांस कोचिंग क्लास संचालक की हत्या पर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार, लव ट्राएंगल में महावीर की हत्या हुई थी. एक लड़की का दो युवकों से प्रेम संबंध था. महावीर डांस क्लास चलाता था. करीब 4 से 5 साल पहले यह लड़की उसके पास डांस सीखने आया करती थी. इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए. इसके अलावा उस लड़की के एक अन्य युवक विनय से भी संबंध थे, जो उसके साथ कोचिंग करता था.

एक प्रेमी ने दूसरे को रास्ते से हटाने के लिए लड़की के जरिए उसे फोन कर घर से बाहर बुलाया. इसके बाद उसे गोली मार दी. इस वारदात में शामिल प्रेमिका समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है. लेकिन मुख्य आरोपी विनय अब तक फरार है.

Advertisement

100 फुटा रोड पर हुई थी हत्या

एसपी सिटी ने बताया कि बीते 5 जुलाई को क्वार्सी थानाक्षेत्र इलाके के स्वर्णजयंती नगर में डांस कोचिंग संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मृतक की पहचान महावीर बघेल के रूप में हुई थी. इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जब जांच शुरू की गई तो पता चला कि एक युवती इस पूरे घटनाक्रम में शामिल रही है जिसका मृतक महावीर बघेल के साथ प्रेम संबंध था.

बहाने से बुलाकर दूसरे प्रेमी ने की हत्या

लड़की का एक दूसरे युवक विनय से भी प्रेम संबंध था, उसने ही अपने साथियों के साथ मिलकर महावीर की हत्या कर दी थी. मृतक को लड़की ने 5 जुलाई को रेस्टोरेंट में मिलने के लिए बुलाया था. फिर वापस जाते समय दूसरे प्रेमी विनय ने अपने साथियों संग मिलकर उसकी हत्या कर दी थी. लेकिन यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस ने इस मामले में आरोपी लड़की के अलावा 3 लोगों को अरेस्ट किया है. जिसमें मुख्य आरोपी विनय फरार है.

Advertisement
Advertisement