उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक राकेश सिंह के करीबी एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना से पूरे शहर में सनसनी फैल गई. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
हत्या की यह वारदात अलीगढ़ के सिविल लाइंस इलाके में हुई. पुलिस सूत्रों ने बताया कि शहर के सिविल लाइंस क्षेत्र के मैरिस मार्ग पर 40 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर धीरज सिंह बीती रात अपनी कार में बैठा हुआ था. तभी अज्ञात लोगों ने वहां उसे गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
हमलावर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. धीरज सिंह की लाश पुलिस ने गाड़ी से बरामद की. हत्या के पीछे रंजिश है या कोई और वजह? पुलिस इस बात की छानबीन कर रही है.
इस संबंध में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. लेकिन अभी तक इस मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं. मृतक धीरज सपा के पूर्व विधायक राकेश सिंह का करीबी बताया जाता है.