दिल्ली गैंगरेप की शिकार हुई लड़की की सेहत में सुधार के लिए दुआओं का दौर जारी है. पीड़िता सिंगापुर के अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही है. डॉक्टरों की टीम उसकी हालत पर दिन-रात नजर बनाए हुए है.
पीड़िता की हालत बेहद नाजुक: अस्पताल
पीड़िता के मस्तिष्क में गम्भीर चोट है और उसकी हालत अब भी बेहद नाजुक बनी हुई है. वह इस वक्त सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में भर्ती है. समाचार पत्र 'स्ट्रेट्स टाइम्स' ने अस्पताल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केल्विन लोह के हवाले से बताया कि पूर्व में दिल का दौरा पड़ने के अलावा लड़की फेफड़े और पेट के संक्रमण से पीड़ित है. इसके साथ-साथ उसके मस्तिष्क में भी गम्भीर चोट है. उन्होंने कहा, 'मरीज इस वक्त मुश्किलों से जूझ रही है और जीवन के लिए संघर्ष कर रही है.'
हालत स्थिर करने का प्रयत्न जारी
लोह ने बताया कि चिकित्सकों की टीम गुरुवार को लड़की के सिंगापुर पहुंचने के बाद से उसके इलाज में लगी हुई है. चिकित्सक अगले कुछ दिनों में लड़की की हालत स्थिर करने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं.
माउंट एलिजाबेथ अस्पताल पर टिकी निगाहें
जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष का यह 11वां दिन है. हालांकि अभी भी अस्पताल से किसी बेहतर खबर का इंतजार है. उधर लड़की के साथ गई 5 डॉक्टर शुक्रवार को दिल्ली लौट रहे हैं. सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल पर देशभर की निगाहें टिकी हुई हैं. गैंगरेप की शिकार लड़की को यहां लाए 24 घंटे से ज्यादा गुजर चुके हैं. डॉक्टर उसकी हालत बेहतर करने में जुटे हैं. ऑर्गन ट्रांसप्लांट के लिए यह अस्पताल पूरी दुनिया में मशहूर है. देश को भी उम्मीद है कि यहां कुछ चमत्कार होगा और दिल्ली की बेटी एकदम ठीक होकर लौटेगी.
सेहत सुधरने के बाद होगी सर्जरी
लड़की की हालत पर पल-पल नजर रखी जा रही है. डॉक्टरों की कोशिश है कि सबसे पहले उसकी हालत को थोड़ा बेहतर बनाया जाए, जिसके बाद ही किसी सर्जरी के बारे में सोचा जा सकता है.
प्राइवेसी का भी पूरा खयाल
जानकारी के मुताबिक लड़की की हालत अब भी बेहद नाजुक बनी हुई है. गैंगरेप पीड़िता को फिलहाल सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल के इन्टेसिव केयर यूनिट में रखा गया है. अस्पताल के प्रवक्ता के मुताबिक लड़की की सेहत की पूरी जांच की जा रही है और सिंगापुर में भारतीय उच्चायोग के साथ मिलकर लड़की को खतरे से बाहर निकालने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. अस्पताल ने यह भी गुजारिश की है कि मरीज और परिवार की प्राइवेसी का पूरा खयाल रखा जाए.
भारतीय उच्चायोग भी संजीदा
उधर सिंगापुर में भारतीय उच्चायोग भी लड़की को लेकर बेहद संजीदा है. उनकी ओर से भी बयान आया, 'हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि पीड़ित लड़की को पूरी मेडिकल सुविधा मिले और मरीज के परिवार को भी किसी तरह की तकलीफ न हो. भारतीय उच्चायोग सभी जरूरी मदद के लिए तत्पर है.'
आंत का काफी हिस्सा खराब
गैंगरेप की शिकार इस लड़की के आंत का काफी हिस्सा खराब हो चुका था. सफदरजंग अस्पताल में दो बार हुए ऑपरेशन में आंत का बड़ा हिस्सा निकाला जा चुका है. दो दिन पहले उसे दिल का दौरा भी पड़ा था, जिसके बाद ही उसे सिंगापुर भेजने का फैसला किया गया. जो लोग इस अस्पताल के बारे में जानते हैं, उनका कहना है कि यहां बेहतरीन इलाज होता है.
जाने-माने नेता अमर सिंह का भी यहां इलाज हो चुका है. उन्होंने आजतक के साथ अपने अनुभव शेयर किए. अमर सिंह ने कहा, अस्पताल प्रशासन से मेरे निजी रिश्ते हैं. लड़की की हालत नाजुक है.
बहरहाल, हर किसी को उम्मीद है कि फिलहाल पीड़ा झेल रही लड़की की ही जीत होगी, क्योंकि देशभर की दुआएं उसके साथ हैं.