scorecardresearch
 

आतंकी हमले के मद्देनजर संसद में तैनात सभी सुरक्षाकर्मियों की छुट्टियां रद्द

भारतीय सर्जिकल स्ट्राइक से बौखलाई पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएएसआई ने एक बार फिर जैश-ए-मोहम्मद को भारत की संसद पर हमले का निर्देश दिया है.

Advertisement
X
आईएएसआई ने रची आतंकी हमले की साजिश
आईएएसआई ने रची आतंकी हमले की साजिश

भारतीय सर्जिकल स्ट्राइक से बौखलाई पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएएसआई ने एक बार फिर जैश-ए-मोहम्मद को भारत की संसद पर हमले का निर्देश दिया है. भारतीय खुफिया एजेंसियों को पता चला है कि आतंकी यदि संसद पर हमला करने में नाकाम रहते हैं तो वो दिल्ली सचिवालय पर भी हमला कर सकते हैं. आतंकियों के निशाने पर दिल्ली का अक्षरधाम मंदिर और लोटस टेंपल भी है. दिल्ली के भीड़भाड़ वाले बाजार और शॉपिंग मॉल को भी जैश के आतंकी निशाना बना सकते हैं.

खुफिया रिपोर्टों की चेतावनी के बाद संसद की सुरक्षा में तैनात सभी सुरक्षा कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. इसके साथ ही संसद की सुरक्षा पहले से भी मजबूत कर दी गई है. दिल्ली पुलिस के साथ ही सीआरपीएफ की कई टुकड़ियां बढ़ा दी गई हैं. दिन हो रात सुरक्षा व्यवस्था इतनी चाक-चौबंद ही कि यहां परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा. इसके साथ ही अक्षरधाम मंदिर और लोटस टेंपल को भी अभेद्य किले में बदल दिया गया है. यहां दिल्ली पुलिस के जवान आधुनिक हथियारों से लैस हैं.

अभेद्य दुर्ग में तब्दील हुआ संसद भवन

  • संसद के हर गेट पर एनएसजी कमांडोज की तादाद बढ़ा दी गई है.
  • उरी पर हमले के बाद से ही संसद में एनएसजी ने कैंप बना लिया है.
  • संसद की छत पर अत्याधुनिक हथियारों से लैस सीआरपीएफ के कमांडो तैनात हैं.
  • सीआरपीएफ कमांडो 5 किलोमीटर दूर तक निशाना लगा सकते हैं.
  • इसके अलावा जगह-जगह स्नाइपर डॉग्स की तैनाती की गई है.
  • संसद में क्विक रिस्पांस टीम की तीन जिप्सियां भी सुरक्षा व्यवस्था में लगाई गई हैं.
  • संसद के स्टॉफ को भी गहन चेकिंग के बाद ही भीतर जाने दिया जा रहा है.
  • संसद की सुरक्षा को लेकर तीन उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक हो चुकी हैं.

लोटस टेंपल पर अत्याधुनिक हथियार
  • लोटस टेंपल पर एमपी 5 और इंसास जैसे अत्याधुनिक हथियारों से सुरक्षाकर्मी लैस हैं.
  • लोटस टेंपल के बाहर क्विक रिएक्शन टीम तैनात की गई है.
  • मचान पर स्नाइपर भी तैनात किए गए हैं, जो चारों तरफ नजर बनाए हुए हैं.
  • लोटस टेंपल के आस-पास के इलाकों में लेपर्ड गश्त कर रही है.

Advertisement
Advertisement