scorecardresearch
 

डॉक्टर एके बंसल हत्याकांडः सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं हत्यारों की तस्वीरें

उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले में मशहूर सर्जन डॉक्टर एके बंसल की हत्या के मामले में पुलिस के हाथ एक अहम सुराग लगा है. पुलिस को सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में हत्यारे भागते हुए दिखाई दे रहे हैं. फुटेज में वारदात को अंजाम देकर भागते अपराधी दिखाई दे रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज में दिखे अपराधियों ने जैकेट और जींस पहनी है. इसके अलावा सभी ने चेहरो को नकाब से छिपा रखा है.

Advertisement
X
पुलिस की चार टीम इस हत्याकांड की जांच कर रही हैं
पुलिस की चार टीम इस हत्याकांड की जांच कर रही हैं

Advertisement

उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले में मशहूर सर्जन डॉक्टर एके बंसल की हत्या के मामले में पुलिस के हाथ एक अहम सुराग लगा है. पुलिस को सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में हत्यारे भागते हुए दिखाई दे रहे हैं. फुटेज में वारदात को अंजाम देकर भागते अपराधी दिखाई दे रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज में दिखे अपराधियों ने जैकेट और जींस पहनी है. इसके अलावा सभी ने चेहरो को नकाब से छिपा रखा है.

दरअसल, बीती 12 जनवरी को इलाहाबाद में जीवन ज्योति अस्पताल के निदेशक और मशहूर सर्जन डॉक्टर एके बंसल रोज की तरह शाम के वक्त अपने अस्पताल में बैठे थे. तभी कुछ लोग मरीज के रूप में वहां आए और चैंबर में घुसकर डॉक्टर पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी.

हमले में डॉक्टर बंसल को कई गोलियां लगी थी और वे लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़े. इससे पहले कोई कुछ समझ पाता. हमलावर मौके से फरार हो गए थे. जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, डॉक्टर की मौत हो चुकी थी.

Advertisement

हत्या की इस घटना से पूरे शहर में हड़कंप मच गया था. इस घटना से शहर के सभी डॉक्टरों में खासा रोष था. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने हत्यारों की तलाश के लिए चार टीमें गठित की थीं. जो मामले की जांच कर रही हैं.

जांज के दौरान पुलिस ने मौका-ए-वारदात और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की पड़तालव की तो पुलिस के हाथ अहम सुराग लग गया. फुटेज में वारदात को अंजाम देकर भागते बदमाश साफ दिखाई दे रहे हैं. पुलिस अब आरोपियों की पहचान करने में जुटी है.

गौरतलब है कि हत्या की वारदात से 6 महीने पहले भी डॉक्टर बंसल पर बम से हमला किया गया था. उस हमले में वे बाल-बाल बच गए थे.

Advertisement
Advertisement