राजस्थान के अलवर में गैंग रेप पीड़िता ने कहा है कि अगर दोषियों को दंडित नहीं किया गया तो वह आत्महत्या कर लेगी. पीड़ित लड़की यह बात इंडिया टुडे से बातचीत में कही. यह घटना राजनीतिक के केंद्र में आ गई थी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीड़ित से मुलाकात की थी. राहुल गांधी ने राज्य सरकार से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा था.
वहीं राजस्थान हाई कोर्ट ने प्रशासन और पुलिस को 'असफल' करार देते हुए राज्य में बढ़ते दुष्कर्म के मामलों पर अशोक गहलोत सरकार को नोटिस जारी किया है. भरतपुर और झालावाड़ में हाल ही में हुई दो दुष्कर्म की घटनाओं का संज्ञान लेने के बाद जस्टिस संदीप मेहता और जस्टिस विनीत माथुर की पीठ ने नोटिस जारी किया.
सरकार को 27 मई तक जवाब देने का समय देते हुए पीठ ने कहा कि प्रशासन और पुलिस विफल साबित हुए हैं. अलवर सामूहिक बलात्कार मामले के बाद महिलाओं से दुष्कर्म और छेड़छाड़ के कई मामले दर्ज किए गए हैं.
बीजेपी ने हाल ही में राज्यपाल कल्याण सिंह को महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर एक सूची सौंपी थी, जिसमें हत्या और दुष्कर्म की 46 घटनाओं का उल्लेख किया गया था. इन घटनाओं में नाबालिग पीड़िताएं भी शामिल हैं. राज्य में पिछले पांच महीनों में 12 सामूहिक दुष्कर्म और 20 दुष्कर्म के मामले सामने आए हैं, जिनमें आठ पीड़िताएं नाबालिग हैं. नाबालिगों में से दो की जयपुर और टोंक में हत्या कर दी गई थी.