scorecardresearch
 

ट्रेन में यात्रियों को लूटने वाली दो शातिर महिलाएं गिरफ्तार

पुलिस की गिरफ्त में आई महिलाओं ने ट्रेन में कई यात्रियों को अपने जाल में फंसा कर लूटने और जहर खुरानी वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है. उन्होंने बताया कि ट्रेन में सवार होने के बाद दोनों महिलाएं यात्री को चिन्हित कर टारगेट करती हैं.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आई महिलाएं
पुलिस की गिरफ्त में आई महिलाएं

Advertisement

अगर आप ट्रेन में सफर कर रहे हों और आपके पास कोई सुंदर महिला बैठकर आपसे मीठी-मीठी बातें करे तो जरा सावधान हो जाइए. ट्रेन में महिलाओं द्वारा यात्रियों को लूटने और जहरखुरानी करने वाली दो शातिर महिलाओं को अलवर जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

यात्रियों से करती हैं फ्रेंडली बातचीत

पुलिस की गिरफ्त में आई महिलाओं ने ट्रेन में कई यात्रियों को अपने जाल में फंसा कर लूटने और जहर खुरानी वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है. उन्होंने बताया कि ट्रेन में सवार होने के बाद दोनों महिलाएं यात्री को चिन्हित कर टारगेट करती हैं. सुंदर महिला को अपनी बगल की सीट पर बैठे और फ्रेंडली बातचीत करते देख यात्री उनपर विश्वास कर लेते हैं और वो दोनों महिलाएं अपनी ओर यात्रियों का ध्यान आकर्षित करने में कामयाब हो जाती हैं.

Advertisement

सामान लेकर हो जाती हैं रफूचक्कर

यात्री अनुमान भी नहीं लगा सकता कि तहजीब से बोलने वाली ये महिलाएं आने वाले रेलवे स्टेशन पर उनका सामान पार कर रफूचक्कर हो जाएंगी. जीआरपी ने दो शातिर महिला चोरों को गिरफ्तार किया है. जिनमें एक का नाम नूरी और दूसरी का नाम गीता है. दोनों की शादीशुदा हैं. 

कई वारदातों को दे चुकी हैं अजाम

हाल ही में ये दोनों महिलाएं एक यात्री महिला की सोने की चैन तोड़कर भी गायब हो गई थी. महिलाएं ऐसी कई वारदातों को अंजाम दे चुकी हैं. गिरफ्तार की गई दोनों महिलाओं से पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है.  इस गिरोह में और भी महिलाओं के शामिल होने की संभावना है.

जीआरपी थाना प्रभारी जगदीश शर्मा ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि ट्रेनों में यात्रा करते वक्त अंजान खूबसूरत महिलाओं या फिर अनजान व्यक्ति से जबरन दोस्ती न करें, बल्कि उन पर नजर रखकर अपने समान की खुद सुरक्षा करें क्योंकि जहरखुरानी के भी शिकार हो सकते हैं. पुलिस की गिरफ्त में आईं दोनों महिलाएं थाना रामगढ़ की रहने वाली हैं.

Advertisement
Advertisement