scorecardresearch
 

ऑनर किलिंगः प्रेमी जोड़े की हत्या कर शव जलाए, मौके से मिले युवक के कटे अंग

राजस्थान के अलवर जिले में ऑनर किलिंग का खौफनाक मामला सामने आया है. जहां एक गांव में प्रेमी जोड़े की बेरहमी से हत्या करने के बाद उपलों के बिटोला में डालकर जला दिया गया. इस दौरान लड़के का शव अधजली अवस्था में लुढ़क कर बाहर आ गया जबकि लड़की का लाश पूरी तरह जल गई.

Advertisement
X
अभी तक मृतक प्रेमी जोडे की शिनाख्त नहीं हो पाई है
अभी तक मृतक प्रेमी जोडे की शिनाख्त नहीं हो पाई है

Advertisement

राजस्थान के अलवर जिले में ऑनर किलिंग का खौफनाक मामला सामने आया है. जहां एक गांव में प्रेमी जोड़े की बेरहमी से हत्या करने के बाद उपलों के बिटोला में डालकर जला दिया गया. इस दौरान लड़के का शव अधजली अवस्था में लुढ़क कर बाहर आ गया जबकि लड़की का लाश पूरी तरह जल गई.

ऑनर किलिंग की दिल दहाल देने वाली यह वारदात अलवर के रामगढ़ थाना क्षेत्र की है. जहां चंडीगढ़ अहीर गांव में उपलों के बिटोला में एक प्रेमी जोड़े के शव पेट्रोल छिड़क कर आग के हवाले कर दिए गए. मौका-ए-वारदात से राख में लड़की के शव के कुछ अवशेष मिले हैं.

जबकि मृतक युवक का लिंग, कान और नाक कटे हुए मिले हैं. पुलिस इस मामले में आस-पास के गायब लोगों की सूची बनाकर मृतक जोड़े की शिनाख्त के प्रयास में जुटी है. मौके पर पहुंची रामगढ थाना पुलिस ने फोरेंसिक और डॉग स्क्वॉयड की टीम को भी मौके पर बुला लिया. वहां के हालात देखकर पुलिस भी हैरान रह गई.

Advertisement

घटनास्थल पर मौजूद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन ने बताया कि अभी तक मृतक प्रेमी जोड़े की शिनाख्त नहीं हो पाई है. गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. गांव के लोगों का कहना है कि सुबह करीब चार बजे एक काली रंग की एक गाड़ी आई थी. जिसमें दोनों शव लाए गए थे. इसके बाद बिटोला में दोनों शव रखकर पेट्रोल छिड़कने के बाद आग लगा दी गई.

आग लगाने के बाद कार सवार लोग वहां से फरार हो गए. गांव वाले आग बुझाने मौके पर पहुंचे तो उन्हें आग से इंसान के जलने की बदबू आने लगी. कुछ समय बाद आग से एक युवक का शव लुढ़क कर बाहर आ गया. इसके बाद ग्रामीणों ने ही पुलिस को सूचना दी.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन ने बताया कि युवक-युवती के शव की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं. प्रथम दृष्टया मामला ऑनर किलिंग का लग रहा है. मामले की जांच की जा रही है. युवक के शव और मौके से बरामद अंगों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. जिसके मद्देनजर मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

Advertisement
Advertisement