scorecardresearch
 

कुत्ते टहलाने निकले युवक की गोली मारकर हत्या, हमलावर की तलाश जारी

चश्मदीदों के मुताबिक जिस तरह से पुष्कर को गोली मारकर वारदात को अंजाम दिया गया है. पूरी घटना आपसी रंजिश की ओर इशारा कर रही है. बीती रात पुष्कर अपने घर के बाहर गली में पालतू कुत्ते को टहला आ रहा था. उसी समय उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई.

Advertisement
X
युवक की गोली मारकर हत्या (प्रतीकात्मक फोटो)
युवक की गोली मारकर हत्या (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement

  • युवक गली में पालतू कुत्ते को टहलाने निकला था
  • पूरी घटना आपसी रंजिश की ओर कर रही इशारा
  • वारदात हुई सीसीटीवी में कैद, पुलिस कर रही जांच

अमन विहार थाना क्षेत्र से एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है जहां देर रात एक युवक की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई. कुछ स्कूटी सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया और बेखौफ अंदाज में फरार हो गए. मृतक की पहचान 25 वर्षीय पुष्कर के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अमन विहार थाना क्षेत्र के प्रताप विहार में बीती रात पुष्कर अपने कुत्ते को टहला रहा था. तभी स्कूटी पर 2 बदमाश आये और पुष्कर को नजदीक से गोली मार दी ओर घटना स्थल से फरार हो गए.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पंहुची. पुलिस ने घटनास्थल से चार से पांच कारतूस के खोल भी बरामद हुए है. पुलिस इस वारदात को आपसी रंजिश और अन्य पहलुओं से देख रही है. पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी के कैद हो गई. वहीं पुष्कर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी हॉस्पिटल में भेज दिया है.

Advertisement

चश्मदीदों के मुताबिक जिस तरह से पुष्कर को गोली मारकर वारदात को अंजाम दिया गया है. पूरी घटना आपसी रंजिश की ओर इशारा कर रही है. बीती रात पुष्कर अपने घर के बाहर गली में पालतू कुत्ते को टहला आ रहा था. उसी समय काले रंग की स्कूटी पर बदमाश आए और बदमाशों से उनकी कहासुनी हुई जिसके बाद बदमाशों ने पुष्कर पर एक के बाद एक कई गोलियां दाग दी. गोली लगने से पुष्कर की मौत हो गई.

घटना की जानकारी अमन विहार थाना पुलिस को दी गई. अमन विहार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल अमन विहार थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और स्कूटी सवार आरोपियों की तलाश कर रही है.

साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे और चश्मदीदों से पूछताछ के आधार पर स्कूटी के नंबर की भी तलाश की जा रही है. पुलिस पता लगाने में लगी हुई है कि कहीं बदमाशों ने पूरी घटना को अंजाम देने के लिए चोरी की स्कूटी का इस्तेमाल तो नहीं किया. पुलिस की कोशिश है कि स्कूटी के नम्बर के आधार और आरोपियों की पहचान हो सके.

Advertisement
Advertisement