scorecardresearch
 

सपा ने दिखाया अमनमणि त्रिपाठी को बाहर का रास्ता, 7 निष्कासित

यूपी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि त्रिपाठी को समाजवादी पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है. समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने की वजह से उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. जेल में बंद अमनमणि त्रिपाठी पर अपनी पत्नी की हत्या का आरोप है.

Advertisement
X
समाजवादी पार्टी ने अमनमणि समेत 7 को किया निष्कासित
समाजवादी पार्टी ने अमनमणि समेत 7 को किया निष्कासित

Advertisement

यूपी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि त्रिपाठी को समाजवादी पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है. समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने की वजह से उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. जेल में बंद अमनमणि त्रिपाठी पर अपनी पत्नी की हत्या का आरोप है.

बीते दिनों समाजवादी पार्टी के बीच चली खींचतान के बाद सपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव की कुर्सी चली गई थी. दरअसल शिवपाल की चुनावी प्रत्याशियों की लिस्ट में महाराजगंज की नौतनवां सीट से अमनमणि को प्रत्याशी घोषित किया गया था. शिवपाल यादव के सत्ता से हटते ही अखिलेश यादव संगठन की कुर्सी पर काबिज हो गए और उन्होंने शिवपाल के प्रत्याशियों की लिस्ट को कचरे की पेटी में डाल दिया.

इसी लिस्ट में अमनमणि त्रिपाठी का भी नाम था. यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते ही अमनमणि का टिकट काटकर कौशल किशोर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह को टिकट दे दिया था. सपा के नए फरमान से खफा होकर अमनमणि ने खुद निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया और चुनावी मैदान में उतर गए. पार्टी ने अमनमणि के साथ ही उनके सहयोगियों पूर्व विधायक श्याम नारायण त्रिपाठी, सुधीर त्रिपाठी, अजीत मणि त्रिपाठी, राजेश्वर मणि त्रिपाठी, जमाल अहमद और गुड्डू खान को भी पार्टी से बाहर कर दिया.

Advertisement

कौन है अमनमणि त्रिपाठी
अमनमणि त्रिपाठी यूपी के पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के बेटे हैं. अमनमणि पर अपनी पत्नी सारा की हत्या करने का आरोप है. पिछले साल 9 जुलाई को फिरोजाबाद नेशनल हाई-वे पर एक कार एक्सीडेंट में सारा सिंह की मौत हो गई थी. इस हादसे में अमनमणि त्रिपाठी को कुछ भी नहीं हुआ था. इस मामले में सारा की मां सीमा सिंह की शिकायत के आधार पर अमनमणि के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी. फिलहाल अमनमणि गाजियाबाद की डासना जेल में न्‍यायिक हिरासत में है.

साल 2013 में आर्य समाज मंदिर में की थी शादी
सीमा सिंह ने आरोप लगाया था कि अमनमणि ने सारा सिंह की हत्या की है. सारा और अमनमणि त्रिपाठी ने साल 2013 में आर्य समाज मंदिर में शादी की थी. उन्होंने बताया कि अमनमणि के पिता अमरमणि त्रिपाठी और मां मधुमणि त्रिपाठी इस शादी के खिलाफ थे. वहीं अमनमणि ने सारा की मौत को एक्सीडेंट बताया था. अमनमणि ने दावा किया कि जब वह छुट्टी मनाने के लिए दिल्ली जा रहे थे, तो उसी दौरान सारा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई.

सारा की मां ने सोशल मीडिया पर की भावुक अपील
हाल ही में सारा की मां सीमा सिंह ने अपने दामाद को हराने की अपील करते हुए एक वीडियो भी पोस्ट किया था. इस वीडियो में सीमा सिंह ने रोते हुए बाहुबली नेता अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि त्रिपाठी को अपनी बेटी का हत्यारा बताया और जनता से चुनाव में उसे वोट न देने की अपील की. सीमा सिंह ने जनता से रोते हुए अपील की और कहा, उनकी बेटी का मर्डर अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि त्रिपाठी ने फिरोजाबाद के सिरसागंज में कर दिया था.

Advertisement

सीबीआई कर रही है मामले की जांच
उन्होंने कहा, 'इस मामले की सीबीआई जांच चल रही है और उसको (अमनमणि त्रिपाठी) अरेस्ट किया गया है. इस हत्याकांड में अमनमणि के मां-बाप और बहनें भी शामिल है.' सीमा ने आगे कहा, 'मैं नौतनवां की जनता से भीख मांगती हूं कि ऐसे हत्यारे को वोट नहीं दीजिएगा, जिसने मेरी बेटी को मरने से पहले प्रताड़ित किया. उसे मारने से पहले गुंडों से नोंचवाया. एक मां होने के नाते मैं आपसे भीख मांगती हूं कि ऐसे हत्यारे को अपना कीमती वोट मत दीजिएगा.'

मधुमिता हत्याकांड में आजीवन कारावास की मिली सजा
सारा की मां सीमा सिंह द्वारा जनता से की गई अपील का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताते चलें कि अमनमणि त्रिपाठी के पिता अमरमणि त्रिपाठी नौतनवां सीट से चार बार विधायक रह चुके हैं. वर्तमान में वह मधुमिता हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं.

Advertisement
Advertisement