भारत-म्यांमार सीमा से लगे मणिपुर में थोउबल जिले के हेइरोक में गुरुवार को संदिग्ध जनजातीय आतंकियों ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के गश्ती दल पर घात लगाकर हमला किया. सीमा सुरक्षा बल के किसी जवान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.
पुलिस ने बताया कि आतंकियों ने 50 बटालियन बीएसएफ के गश्ती दल पर दो बम फेंके. इसके अलावा स्वचालित राइफलों से गोलीबारी की गई. गश्ती दल ने भी जवाब में गोली चलाई लेकिन आतंकवादी वहां से भागने में कामयाब रहे. पुलिस अभियान जारी है.
पुलिस ने गुरुवार को घात लगाकर हमला करने का मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. सूत्रों ने बताया कि एक बार आतंकवादी संगठन की पहचान होने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय को अवगत कराया जाएगा. फिलहाल अलर्ट जारी है.