scorecardresearch
 

दाऊद की निशानदेही पर आईएसआईएस के रासायनिक ठिकानों पर हमला

अमेरिकी नेतृत्व वाले गंठबंधन ने आईएसआईएस के रासायनिक हथियारों वाले ठिकानों पर हवाई हमला कर दिया. इस हमले में आईएस को बड़ा नुकसान होने की खबर है. यह हमला एक अहम जानकारी मिलने के बाद किया गया.

Advertisement
X
सुरक्षा बलों ने आईएस को भारी नुकसान पहुंचाया है
सुरक्षा बलों ने आईएस को भारी नुकसान पहुंचाया है

Advertisement

आईएसआईएस के खिलाफ लड़ रहे अमेरिकी नेतृत्व वाले गंठबंधन ने एक कुख्यात उग्रवादी से मिली सूचना के आधार पर इस्लामिक स्टेट के रासायनिक हथियार ठिकानों पर पहली बार हवाई हमला किया. इस हमले में आईएस को बड़ा नुकसान होने की खबर है.

America Strike

पेंटागन के प्रेस सचिव पीटर कुक ने बताया कि हाल ही में पकड़ में आए कुख्यात आतंकी सुलेमान दाऊद अल बक्कर उर्फ अबु दाऊद से आईएस के रासायनिक हथियारों के गुप्त ठिकानों की अहम जानकारी मिली थी. उसी सूचना के आधार पर आईएस के ठिकानों पर सफल हमला किया गया और वहां बम गिराए गए.

बम से हमला

सुलेमान दाऊद अल बक्कर को आईएसआईएस के लिए काम करने वाला रसायनिक हथियारों का विशेषज्ञ माना जाता है. उसी की निशानदेही पर इस अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन ने इस हमले को अंजाम दिया. जिसमें आईएस के ठिकाने तबाह हो गए.

Advertisement

घातक हमला

कुक ने बताया कि विशेष अमेरिकी फौज ने दाऊद को फरवरी में पकड़ा था और उसका पकड़ा जाना सीरिया और इराक में आईएस के खिलाफ लड़ाई में एक बड़े वरदान की तरह है. उन्होंने यह भी कहा कि उसके पकड़ में आने से तत्काल नतीजे मिले हैं. पूछताछ के बाद उसे इराकी सुरक्षा बलों की हिरासत में भेज दिया गया है.

जांच करते यूएस सैनिक

पेंटागन ने दाऊद को आईएसआईएल के रासायनिक और पारंपरिक हथियारों के प्रमुख निर्माता के तौर पर लिया है. कुक के मुताबिक उसके पकड़े जाने से युद्धक्षेत्र में आईएसआईएल का एक प्रमुख नेता कम हो गया. पूछताछ के दौरान उसने सुरक्षा बलों को आईएसआईएस की रासायनिक हथियार क्षमताओं के बारे में बहुत सी अहम जानकारी दी है.

Advertisement
Advertisement