अमेरिका के टेक्सास में स्कूल में फायरिंग होने की घटना के घंटे भर बाद जॉर्जिया के क्लेटन में भी गोलीबारी हुई, जिसमें एक 40 साल की महिला की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए. क्लेटन काउंटी पुलिस ने एक स्थानीय चैनल को बताया कि दो लोगों को गोली मारी गई, जिसमें से एक महिला की माउंट जियॉन हाईस्कूल के पास मौत हो गई.
समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक मृतका की छाती में तीन गोलियां मारी गईं और उन्हें पिएडमोंट हेनरी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
क्लेटन काउंटी के दमकल विभाग का कहना है कि कुल मिलाकर दो लोगों को गोलियां मारी गईं. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जबकि इस घटना में एक तीसरी महिला भी चोटिल हो गई, जो गर्भवती है, उसे गोली नहीं लगी, बल्कि वह धक्का दिए जाने से घायल हो गई.
जांचकर्ताओं का कहना है कि दोनों घायल महिलाएं हैं. यह घटना उस समय हुई, जब क्लेटन काउंटी परफॉर्मिग आर्ट्स सेंटर में ग्रेजुएशन सेरेमनी हो रही थी. अधिकारी ने कहा कि हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि जिन लोगों को गोली मारी गई, क्या वे इस ग्रेजुएशन सेरेमनी में ही शामिल होने आए थे.
अधिकारियों का कहना है कि हाईस्कूल के पार्किंग एरिया में गोलीबारी की गई. इससे पहले शुक्रवार को टेक्सास शहर के स्कूल में गोलीबारी हुई, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई थी.
समाचार एजेंसी के मुताबिक, हैरिस काउंटी के शेरिफ एड गोन्जालेज ने बताया कि यह गोलीबारी गालवेस्टन काउंटी के सांता फे हाई स्कूल में 7.30 बजे के तुरंत बाद हुई. गोन्जालेज ने कहा कि एक संदिग्ध हिरासत में था और दूसरे संभावित संदिग्ध को भी हिरासत में ले लिया गया है.
इस गोलीबारी की घटना पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, टेक्सास के स्कूल में गोलीबारी हुई है. शुरुआती रिपोर्ट अच्छी नहीं हैं. सभी पर भगवान की कृपा बनी रहे. काउंटी के अधिकारी मामले की छानबीन कर रहे हैं.