अमेरिका के दक्षिण यॉर्कशायर में मां-बेटी के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जिसे सुनकर हर मां का सिर शर्म से झुक जाएगा. वहां रहने वाली एक मां ने अपने दूसरे बच्चे की चाह को पूरा करने के लिए अपनी 12 साल की मासूम बेटी का सौतेले पिता से बलात्कार करवाया. इस कलयुगी मां ने अपनी बच्ची को अपने दूसरे पति के बच्चे की मां बना डाला. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
इस मामले का खुलासा बच्ची के दादा-दादी को शक होने के बाद हुआ. यॉर्कशायर में एक महिला अपनी 12 वर्षीय बच्ची के साथ रहती थी. इस दौरान एक सोशल साइट पर महिला की दोस्ती एक युवक के साथ हो गई. फिर दोस्ती प्यार में बदली और दोनों साथ रहने लगे.
महिला की 12 वर्षीय बेटी भी साथ थी. लेकिन महिला के दिल में दोबारा मां बनने की चाह थी, लेकिन किसी वजह से वह गर्भधारण नहीं कर पा रही थी. इस बीच उस महिला के दिमाग में एक खौफनाक आइडिया आया. उसने अपनी 12 साल की बच्ची को ही सेरोगेट मदर बनाने की योजना बना डाली.
जिसके चलते उसने अपने ब्वॉयफ्रेंड को अपनी मासूम बेटी के साथ रेप करने के लिए कहा. दोनों मिलकर कई दिन तक बच्ची का यौन शोषण करते रहे. नतीजा ये हुआ कि बच्ची गर्भवती हो गई. बच्ची सौतेले पिता की शिकायत अपनी मां से करती थी, लेकिन वह महिला उसे मां बनने के लिए उकसाती रही.
कुछ दिन बाद पीड़ित बच्ची के दादा-दादी को बच्ची की हालत देखकर कुछ शक हुआ. जब तक उनके सामने मामला खुला तब तक बहुत देर हो चुकी थी. असलियत सामने आते ही दादा-दादी ने पुलिस को मामले की शिकायत दर्ज करा दी. जिसके बाद महिला और उसके लिवइन पार्टनर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश किया. जहां उन्हें आरोपी मानते हुए सजा सुना दी गई. कोर्ट ने आरोपी मां को 6 साल और रेपिस्ट सौतेले पिता को 18 साल की कड़ी सजा सुनाई है. इसी दौरान पीड़ित बच्ची ने एक बच्चे को जन्म दिया है. जिसे फिलहाल बाल शिशु केंद्र में रखा गया है.