अमेरिका ने कहा है कि अमेरिकी नेतृत्व वाले वैश्विक गठबंधन ने आईएसआईएस नेतृत्व की कमर तोड़ कर रख दी है. अबू बकर अल-बगदादी के सभी अहम गुर्गे और विश्वस्त सलाहकार अब खात्मे की तरफ हैं. उन पर लगातार हमले जारी हैं.
आईएसआईएस के खिलाफ बने वैश्विक गठबंधन के लिए राष्ट्रपति के विशेष दूत ब्रेट मेकगर्क ने बताया कि अब अंतरराष्ट्रीय सीमा और इसके आस-पास आईएसआईएल का कोई वजूद नहीं रह गया है. गठबंधन सेनाओं के हमले ने उसे भारी नुकसान पहुंचाया है. अब आईएस सीरिया के भीतर रक्का और मोसुल इलाके में सिमट कर रह गया है. जहां से आईएस के आतंकियों को अंदर और बाहर आने के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है. इराक और सीरिया के बाहर आईएस की आतंकवादी गतिविधियों के लिए यह बड़ा प्रभाव है.
मेकगर्क ने व्हाइट हाउस में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आईएस का क्षेत्र और नेतृत्व सिमट रहा है. उऩके खिलाफ गठबंधन का अभियान जारी रहेगा.
रक्का में आईएसआईएस नेताओं के खिलाफ हाल ही में किए गए हमलों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अभियान की शुरुआत के अब तक अमेरिकी नेतृत्व वाले अंतरराष्ट्रीय गठबंधन ने आईएसआईएस के सभी नेताओं और बगदादी के विश्वस्त सलाहकारों समेत खास गुर्गों को लगभग समाप्त कर दिया है.
यही कारण है कि बगदादी के उत्तराधिकारी और युद्ध, वित्त, तेल और गैस सुरक्षा के मंत्री हाजी ईमान को सभी आपरेशन्स में शामिल किया गया है. अभी भी वो अपना काम कर रहा है. वहीं, भूमध्य इलाके में अब आईएसआईएस का दखल खत्म हो गया है. बगदादी की प्रशासनिक राजधानी के तौर पर बाकी बचे रक्का शहर पर पहले की तुलना में अधिक दबाव है.
मेकगर्क ने बताया कि गठबंधन के साथ भागीदारी करने वाली इराकी सेना अब तेजी से आईएसआईएल के ठिकानों की तरफ बढ़ रही है. यही नहीं स्थानीय अरबों के गठबंधन और कुर्द सुरक्षा बल भी तेजी से कटे मार्गों से होते हुए रक्का शहर की तरफ बढ़ रहे हैं.
आतंकी संगठन आईएसआईएस के खिलाफ इस अभियान की शुरुआत लगभग दो साल पहले हुई थी, जिसके लिए अमेरिका में 65,000 इराकी कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया था. मेकगर्क ने बताया कि अब वे पेशेवर लड़ाई लड़ रहे हैं और वीरतापूर्वक प्रदर्शन कर रहे हैं. नतीजा ये है कि अब आईएसआईएल आतंकवादी मोसुल में फंस हैं. वे अब नए लड़ाके शामिल करने या उनके घटते खेमों की भरपाई करने में असमर्थ हैं.
इराक में आईएसआईएस के नियंत्रण वाले 61 फीसदी क्षेत्र को अब फिर हासिल कर लिया गया है. उनके मुताबिक सीरिया में यह क्षेत्र अब 28 प्रतिशत है, लेकिन वहां तुर्की की सीमा से लगी एक 98 किलोमीटर की पट्टी उनके कब्जे में है, जहां आईएसआईएल के आतंकवादी अभी भी आने जाने में सक्षम हैं. इसी रास्ते से पेरिस और ब्रसेल्स के हमलावरों को भेजा गया था.
मेकगर्क के मुताबिक पिछले छह महीनों में गठबंधन ने बहुत ही बारीकी से सीरिया की लोकतांत्रिक ताकतों और तुर्की के साथ मिलकर इस दिशा में आईएस को कमजोर करने का काम किया है. यह काम उनके नक्शे पर नंबर एक पर है. उन्होंने कहा कि जितना आईएसआईएस कमजोर होता जा रहा है, उतना ही अमेरिकी नेतृत्व वाला गठबंधन दुनिया भर से मिलने वाले सहयोग की वजह से मजबूत हो रहा है.
उनका कहना है कि वे दुश्मन के खिलाफ जबरदस्त सफलता हासिल कर रहे हैं. और ये अभियान तेजी से जारी है. अब आईएस की दो तथाकथित राजधानियों मोसुल और रक्का पर दबाव डाला जा रहा है. और ये अथक दबाव जारी रहेगा. गठबंधन सेना लगातार उनके नेताओं को मार रही है, उनके वित्त और संसाधन की क्षमता को खत्म किया जा रहा है. उनका कहना कि अभी लड़ाई खत्म नहीं हुई है.
इराकी बलों ने मोसुल में 2 जिलों को आईएस से मुक्त कराया
इसी दौरान बड़ी खबर आ रही है कि इराकी सुरक्षा बलों ने गठबंधन सेना के साथ मिलकर मंगलवार को आईएसआईएस के चंगुल से दो और जिलों को आजाद करा लिया है, जबकि अर्धसैनिक बल हशद शाबी की टुकड़ी ने इस पश्चिमी शहर के सात गांवों को मुक्त करा लिया है.
इराकी संयुक्त अभियान कमान (जेओसी) के बयान के मुताबिक, आतंकवाद रोधी सेवा (सीटीएस) के सुरक्षा बलों ने अल-फलाह ओउला और अल-फलाह थानिया जिलों को मुक्त करा लिया है और इनके भवनों पर इराकी झंडा फहरा दिया है.
जेओसी ने लेफ्टिनेंट जनरल अब्दुल अमीर याराल्लाह के हवाले से बताया कि सीटीएस ने दोनों जिलों को आईएस के चंगुल से मुक्त कराने के लिए अल सुबह ही कार्रवाई शुरू कर दी थी. इसके साथ ही पूर्वी मोसुल में आईएस आतंकवादियों के चंगुल से मुक्त कराए गए जिलों की संख्या 40 हो गई है.
इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी ने 17 अक्टूबर को देश के दूसरे सबसे बड़े शहर मोसुल को फिर से सरकार के नियंत्रण में लेने के लिए व्यापक अभियान चलाने की घोषणा की थी.