अमेरिका के एक सांसद पर एक युवती ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. पीड़िता का कहना है कि सांसद ने अपने ऑफिस में उसके साथ शारीरिक संबंध स्थापित किए थे. सांसद की मुलाकात युवती से सोशल नेटवर्किंग साइट पर चैटिंग के दौरान हुई थी. सांसद की इन गतिविधियों के कारण पार्टी ने उन्हें बर्खास्त कर दिया है.
एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक, अमेरिका के लेबर पार्टी से 49 वर्षीय सांसद साइमन डैंक्च ने अपने संसदीय क्षेत्र रोशडेल के ऑफिस में एक 22 वर्षीय युवती के साथ यौन यंबंध बनाए. युवती से उनकी पहचान ट्विटर पर चैटिंग के दौरान हुई थी. युवती का कहना है कि सांसद द्वारा अपने ऑफिस के अंदर ऐसा करना पूरी तरह गलत था.
युवती ने बताया कि इससे पहले भी आरोपी सांसद के साथ उसके शारीरिक संबंध रहे हैं. एक बार तो वो साइमन के साथ उनके घर में भी शारीरिक संबंध बना चुकी है. उनके साथ ऐसा करने की उसकी भी दिली तमन्ना थी. सांसद ने उससे शादी करने का वादा भी किया था. इसी झांसे में वह उनके साथ शारीरिक संबंध बनाती रही.
इस घटना के सामने आने के बाद लेबर पार्टी ने सांसद साइमन डैंक्च को पार्टी से बर्खास्त कर दिया है. बतातें चले कि सांसद के इससे पहले दिसंबर 2015 में भी एक 17 वर्षीय लड़की को अश्लील मैसेज करने के कारण पार्टी से निकाला जा चुका था. इस घटना के बाद अमेरिका के सियासी गलियारों में साइमन की चर्चा तेज है.