अमेरिकी मूल की एक महिला ने दिल्ली पुलिस को एक एनजीओ के माध्यम से शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि उसके साथ पांच लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया है. आरोपियों में उसका टूरिस्ट गाइड भी शामिल था.
शिकायत में अमेरिकी महिला ने आरोप लगाया कि उसके साथ दिल्ली के क्नॉट प्लेस इलाके में स्थित होटल में पांच लोगों ने गैंग रेप किया. इस वारदात को अंजाम देने में टूरिस्ट गाइड भी शामिल है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक महिला ने शिकायत में बताया कि वह भारत घूमने आई थी. दिल्ली के क्नॉट प्लेस में एक होटल में ठहरी थी. उसी होटल के कमरे में उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया.
महिला वारदात के बाद अमेरिका वापस चली गई. जहां वो डिप्रेशन में आ गई. बाद में उसने शिकायत करने का मन बनाया. और एक एनजीओ से संपर्क साधा. जिसके माध्यम से उसने दिल्ली पुलिस को शिकायत दर्ज कराई.
नई दिल्ली पुलिस के आला-अधिकारियों के मुताबिक उन्हें विदेशी महिला की शिकायत मिली है. शिकायत में कितनी सच्चाई है और महिला के दावों कितना दम है, इस बात की पड़ताल चल रही है. शिकायत सही हुई तो मामला दर्ज कर आरोपी गिरफ्तार किए जाएंगे.