scorecardresearch
 

स्मृति ईरानी के करीबी की हत्या में पुलिस के हाथ लगी पिस्तौल और खून से सना तौलिया

पुलिस ने हत्या में शामिल एक आरोपी के पास से खून से सना तौलिया भी बरामद किया है. इसके अलावा एक देसी पिस्तौल भी बरामद की है.

Advertisement
X
सुरेंद्र सिंह के शव को कंधा देती स्मृति ईरानी (फोटो: PTI)
सुरेंद्र सिंह के शव को कंधा देती स्मृति ईरानी (फोटो: PTI)

Advertisement

उत्तर प्रदेश के अमेठी में बीजेपी नेता स्मृति ईरानी के करीबी कार्यकर्ता सुरेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस बाद यूपी पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. इस मामले की पुलिस लगातार जांच कर रही है.यूपी के डीजीपी ओ.पी सिंह ने बताया 'हमने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है. अभी भी तीन आरोपी फरार हैं और हम जल्द ही उन्हें भी हिरासत में ले लेंगे. सभी सबूतों के आधार पर ये साफ है कि घटना में 5 आरोपी थी और मृतक से स्थानीय स्तर पर राजनीतिक रंजिश थी.'

पुलिस ने हत्या में शामिल एक आरोपी के पास से खून से सना तौलिया भी बरामद किया है. इसके अलावा एक देसी पिस्तौल भी बरामद की है. अमेठी के एसपी ने बताया कि हत्या के पीछे पुरानी दुश्मनी है. आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है, अभी भी अन्य दो आरोपी फरार हैं.

Advertisement

अमेठी के एसपी ने आगे बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक बीडीसी मेंबर रामचंद्र है. वह किसी भी पार्टी से नहीं बल्कि निर्दलीय चुनाव लड़ता है.  इस हत्या का लोकसभा चुनाव के नतीजों से कुछ लेना-देना नहीं है. इस मामले की जांच जारी है. फरार आरोपियों का नाम वसीम और गोलू है. हालांकि अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि सुरेंद्र को गोली किसने मारी थी. हम इस मामले की जांच कर रहे हैं.

सुरेंद्र सिंह की हत्या के बाद स्मृति ईरानी अमेठी पहुंचीं थीं. यहां उन्होंने सुरेंद्र सिंह के शव को कंधा दिया था. इसके बाद उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. राहुल गांधी के गढ़ अमेठी में स्मृति ईरानी की जीत में सुरेंद्र सिंह का अहम रोल था.

स्मृति ने कहा कि वह सन 1977 से पार्टी के जमीनी कार्यकर्ता थे. अमेठी में पार्टी की जीत का जश्न मनाने के बाद उनकी हत्या बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पूरी भाजपा और पार्टी के सभी कार्यकर्ता सुरेंद्र के परिवार के साथ हैं. हम चाहते हैं कि परिवार को न्याय मिले. गोली चलाने और चलवाने वालों को मृत्यु दंड दिया जाना चाहिए. स्मृति ने कहा कि आवश्यकता पड़ी तो न्याय के लिए उच्चतम न्यायालय का भी दरवाजा खटखटाएंगे. यह वारदात अमेठी को आतंकित करने के लिए अंजाम दी गई है.

Advertisement
Advertisement