scorecardresearch
 

पेट में छुपाकर ड्रग्स की तस्करी, ऐसे खुला राज

अफगान के काबूल के रहने वाले अब्दुल माजिद नामक एक शख्स की पेट से हेरोइन के 34 कैप्सूल मिले हैं. इसका कुल वजन करीब 240 ग्राम है. पुलिस ने लाजपतनगर थाने में केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है. कैप्सूल्स को नारकोटिक्स डिपार्टमेंट ने सीज कर लिया है.

Advertisement
X
काबूल के रहने वाले अब्दुल माजिद नामक एक शख्स की पेट से हेरोइन के 34 कैप्सूल मिले हैं.
काबूल के रहने वाले अब्दुल माजिद नामक एक शख्स की पेट से हेरोइन के 34 कैप्सूल मिले हैं.

अफगान के काबूल के रहने वाले अब्दुल माजिद नामक एक शख्स की पेट से हेरोइन के 34 कैप्सूल मिले हैं. इसका कुल वजन करीब 240 ग्राम है. पुलिस ने लाजपतनगर थाने में केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है. कैप्सूल्स को नारकोटिक्स डिपार्टमेंट ने सीज कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, 20 सितंबर को दिल्ली पुलिस को लाजपत नगर में आईबीएस अस्पताल से खबर मिली कि एक अफगान नागरिक 18 सितंबर को बेहोशी की हालत में पेट दर्द की शिकायत के साथ भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान उसके पेट में सफेद रंग के कैप्सूल्स मिले हैं.

डॉक्टरों के मुताबिक, होश में आने के बाद उसने इस बारे में कुछ नहीं बताया. इसके बाद पुलिस को बुलाया गया. पुलिस ने नारकोटिक्स डिपार्टमेंट की टीम को भी बुलाया. जांच में पता चला कि उसके पेट से निकले कैप्सूल्स हेरोइन हैं. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 35 लाख कीमत है.

डीसीपी एम एस रंधावा ने बताया कि पुलिस ने 21 एनडीपीएस के तहत लाजपत नगर थाने में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अफगानी युवक को अस्पताल में भर्ती करवाने वाले युवक से भी पूछताछ की जा रही है. इन कैप्सूल्स को नारकोटिक्स डिपार्टमेंट ने सीज कर लिया है.

Advertisement
Advertisement