उत्तर प्रदेश के कानपुर में एटीएम से नकली नोट निकलने का मामला सामने आया है. लोगों ने तत्काल एटीएम गार्ड को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कर ली गई. एटीएम को बंद कर दिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
दरअसल कानपुर मार्बल मार्केट इलाके में कुछ लोग जब एक्सिस बैंक के एटीएम से रुपये निकालने लगे तो एटीएम से 500-500 रुपये के 'चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया' लिखे नोट निकलने लगे. एक शिकायतकर्ता के मुताबिक, उसने एटीएम से 10,000 रुपये निकाले. लेकिन उनमें 500 रुपये का एक नोट नकली निकल आया.
शख्स ने एटीएम गार्ड से इसकी शिकायत की तो उसने अपने रजिस्टर में शख्स की शिकायत दर्ज कर ली. सचिन नाम के इस शख्स ने बताया कि पुलिस ने उनसे कहा है कि वह इस पर कार्रवाई करेंगे और सोमवार को उनके नकली नोट बदल दिए जाएंगे.
Kanpur: An Axis Bank ATM located in Marble Market dispensed fake currency notes with 'Children Bank of India' printed on them. pic.twitter.com/fu7D2QbZtB
— ANI UP (@ANINewsUP) February 11, 2018
साउथ कानपुर के SP अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि एक्सिस बैंक के एटीएम से दो लोगों ने नकली नोट निकलने की शिकायत की है. उनमें से एक व्यक्ति ने एटीएम से 20,000 रुपये निकाले थे, जबकि दूसरे शख्स ने 10,000 रुपये निकाले.
दोनों ही व्यक्तियों को 500 रुपये का एक-एक नकली नोट मिला है. उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एटीएम को बंद करवा दिया गया. मामले की जांच चल रही है.
बता दें कि एटीएम से निकले 500 के नोटों पर दाएं ऊपरी कोने पर चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया लिखा है तो बाएं ऊपरी कोने पर लिखा है 'भारतीय बच्चों का बैंक'. नोट के दाईं और वर्टिकली 'चूरन लेबल' लिखा हुआ है और नोट के बीचोंबीच ऊपर पांच सौ रुपये की जगह 'पांच सौ नंबर' लिखा हुआ है.