राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में करीब डेढ़ माह पूर्व बाइक पर जा रहे दंपति का पीछा कर हमला करने और बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद महिला से दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गंभीर घायल दुष्कर्म पीड़िता की बाद में उदयपुर अस्पताल में मौत हो गई थी.
सीआई डूंगरसिंह चूंडावत ने बताया कि 17 जून की रात को लसाड़िया थाने के अंतर्गत मांडेर का एक शख्स अपनी पत्नी के साथ धरियावद की ओर रिश्तेदार से मिलने आ रहा था. बाइक पर आते वक्त पति-पत्नी पर अन्य बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने पत्थर फेंके.
पत्नी निर्वस्त्र हालत में बेहोश दिखी
इस दौरान बाइक खाई में गिर गई और पति बेहोश हो गया. तीनों बदमाशों ने एक-एक करके महिला का रेप किया और फिर उसे गंभीर रूप से घायल कर निर्वस्त्र हालत में वहीं फेंक दिया. दूसरे दिन सुबह पति बेहोशी से बाहर निकला तो देखा कि उसकी पत्नी निर्वस्त्र हालत में बेहोश पड़ी है. पीड़िता को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया और उदयपुर रेफर किया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
पुलिस ने गंभीरता से लिया मामला
इस पर एसपी पूजा अवाना ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एएसपी संजय गुप्ता और डीएसपी सुरेंद्र कुमार के निर्देशन और सीआई चूंडावत के नेतृत्व में टीम गठित की थी. पुलिस टीम ने जांच के बाद आरोपी लोगर मीणा, सोनिया मीणा और सांवरा मीणा को गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दुष्कर्म के बाद युवक के मोबाइल और पर्स सहित अन्य सामान लूट कर फरार हो गए थे.