पुरानी दिल्ली में एक मकान की दीवार ढहने से एक बुजुर्ग दंपति की मौत हो गई. इस हादसे में उनके बच्चे बाल-बाल बच गए. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है.
मामला पुरानी दिल्ली के चूड़ीवालान स्थित बदलियांन गली का है. सोमवार सुबह 6 बजे बुजुर्ग दंपति राकेश गुप्ता (65 वर्ष) और उमा गुप्ता (60 वर्ष) अचानक दीवार गिरने से उसकी चपेट में आ गए. बुजुर्ग दंपति की मौके पर ही मौत हो गई. पास ही में सो रहे उनके बच्चे इस हादसे का शिकार होने से बच गए.
वहीं दूसरी मंजिल पर सो रहे राकेश गुप्ता के भाई मुकेश भी हादसे का शिकार होने से बच गए. मुकेश ने बताया कि दीवार की हालत काफी खराब थी. उन्होंने कई बार दिल्ली नगर निगम से भी इसकी शिकायत की थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
मुकेश ने बताया कि उनकी भाभी सुबह पानी भरने के लिए उठी थी लेकिन पानी नहीं आने की वजह से वह फिर से जाकर सो गई. उन्होंने कहा, अगर पानी आ रहा होता तो वह पानी भरने में जुट जाती और उनकी जान बच सकती थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.