दिल्ली में एक बुजुर्ग व्यक्ति पर उनकी नौकरानी ने छेड़छाड़ के आरोप लगाए. आरोपों से आहत होकर बुजुर्ग ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मामला दक्षिण-पूर्व दिल्ली के अमर कॉलोनी इलाके का है. पुलिस के अनुसार, हाल ही में 17 वर्षीय नौकरानी ने 79 वर्षीय बुजुर्ग पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. शिकायत के मुताबिक, 25 दिसंबर के दिन जब घर पर कोई नहीं था, तब कथित तौर पर बुजुर्ग ने नाबालिग नौकरानी के साथ छेड़छाड़ की. नौकरानी की शिकायत पर बुजुर्ग के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.
मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपी बुजुर्ग परेशान रहने लगे. पुलिस को आशंका है कि छेड़छाड़ के आरोपों की वजह से ही उन्होंने बीते शनिवार खुद को एक कमरे में बंद कर लिया और जहरीला पदार्थ खा लिया. बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस मौत की असल वजह जानने के लिए परिजनों से पूछताछ कर रही है.