बंगलुरु शहर में महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला एक विदेशी छात्रा के कत्ल का है, जिसके आरोप में एक एमटेक युवक को गिरफ्तार किया गया है. आपसी सहमति से सेक्स के बाद पैसों के लेन-देन को लेकर हुए झगड़े में युवक ने विदेशी छात्रा की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी.
मृतक विदेशी छात्रा युगांडा की रहने वाली थी. मृतका पढ़ाई के लिए बंगलुरु आई थी. पुलिस की मानें तो वह बतौर कॉल गर्ल भी सक्रिय थी. हत्या का आरोपी ईशान हिमाचल का रहने वाला है और एमटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह बंगलुरु नौकरी की तलाश में आया था.
पुलिस के मुताबिक, ईशान ने एमजी रोड से छात्रा को पिक किया था. दोनों के बीच 5 हजार रुपये में सौदेबाजी तय हुई थी. यहां से ईशान छात्रा के साथ उसके घर चला गया, वहीं ईशान का एक और दोस्त आ गया. संबंध बनाने के बाद छात्रा ने दोगुने पैसों की मांग की. ज्यादा पैसों की मांग को लेकर ईशान और छात्रा के बीच झगड़ा होने लगा.
A woman from Uganda allegedly murdered last night in Bengaluru by a youth over an argument; investigation underway pic.twitter.com/fiG5IgctVn
— ANI (@ANI_news) February 3, 2017
बात इतनी बढ़ गई कि छात्रा ने ईशान पर वार करने के लिए चाकू उठा लिया, उसी चाकू से ईशान ने छात्रा का मर्डर कर दिया. विदेशी छात्रा की हत्या की सूचना मिलने के बाद बंगलुरु के पुलिस कमिश्नर प्रवीण सूद भी मौके पर पहुंच गए. छात्रा की हत्या के आरोप में ईशान को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.