scorecardresearch
 

आंध्र प्रदेशः 18-20 प्रतिशत कमीशन में बदले जा रहे थे प्रतिबंधित नोट, 17 गिरफ्तार

आंध्र प्रदेश पुलिस ने एक ऐसे गिरोह पर नकेल कसी है, जो पुराने नोटों को कमीशन पर बदलने के गोरखधंधे में लिप्त था. पुलिस ने गिरोह के 17 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है. गिरोह के पास से नये नोट समेत तकरीबन 7 लाख रुपये बरामद किए गए हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

Advertisement

आंध्र प्रदेश पुलिस ने एक ऐसे गिरोह पर नकेल कसी है, जो पुराने नोटों को कमीशन पर बदलने के गोरखधंधे में लिप्त था. पुलिस ने गिरोह के 17 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है. गिरोह के पास से नये नोट समेत तकरीबन 7 लाख रुपये बरामद किए गए हैं.

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरोह को धर दबोचने में सफलता हासिल की. विजयवाड़ा के पुलिस कमिश्नर गौतम सवांग ने बताया कि आरोपियों के पास से 2000 के नये नोट समेत 6 लाख 80 हजार रुपये बरामद किए गए हैं. आरोपी इन नोटों को पुराने नोटों से बदलने की फिराक में थे.

सभी आरोपी आंध्र और तेलंगाना के रहने वाले हैं. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह लोग 18 से 20 प्रतिशत तक कमीशन लेकर पुराने नोटों को बदल रहे थे. पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उनके पास से बरामद की गई रकम सात स्थानीय व्यापारियों की है, जो इन्हें पुराने नोटों से बदलने के लिए मुहैया करवाई गई थी.

Advertisement

कमिश्नर गौतम सवांग ने आगे कहा कि फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस रैकेट में कोई बैंक अधिकारी भी शामिल है, जो इन व्यापारियों और गिरोह के सदस्यों को 2000 रुपये के नये नोट उपलब्ध करवा रहा है.

Advertisement
Advertisement