दिल्ली में मामूली विवाद के बाद एक पिता ने अपनी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के 8 घंटे बाद उसकी लाश लेकर वे अस्पताल पहुंचे. जहां शक होने पर अस्पताल प्रसाशन ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी.पुलिस ने लड़की के पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला दिल्ली के द्वारका इलाके का है. 29 वर्षीय मृतका का नाम श्वेता बताया जा रहा है. मृतका एमबीए करने के बाद आगे की पढ़ाई कर रही थी. नौकरी न लग पाने की वजह से वह डिप्रेशन में आ गई थी. जिस वजह से आए दिन घर में मा-बाप के साथ उसका झगड़ा होता था. इसी झगड़े के चलते बीते शुक्रवार को बाप-बेटी में हाथापाई तक हो गई थी.
श्वेता की बदतमीजी से गुस्साए पिता बलवान सिंह ने उसका गला दबा दिया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इसके बाद परिजन करीब आठ घंटे बाद श्वेता की लाश को लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले में अस्पताल प्रशासन को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी.
पुलिस ने इस मामले की शुरुआत में अज्ञात हत्यारे के खिलाफ जांच शुरु की थी. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी मौत की वजह सामने आ गई. इसके बाद पुलिस का शक घरवालों की तरफ ही गया. पुलिस ने उसके परिजनों से जब पूछताछ शुरू की तो मामला खुल गया. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.