scorecardresearch
 

यूपीः मां से नाराज होकर लड़की ने की आत्महत्या

अपनी मां की डांट से नाराज होकर एक नाबालिग लड़की ने उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में आत्महत्या कर ली.

Advertisement
X
मृतक लड़की ने कोई सुसाइड नोट भी नहीं छोड़ा
मृतक लड़की ने कोई सुसाइड नोट भी नहीं छोड़ा

Advertisement

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक लड़की ने अपनी मां से नाराज होकर फांसी लगा ली. कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मामला बलिया के सुखपुरा इलाके के गांव शिवपुर की है. जहां रहने वाली एक मां ने अपनी नाबालिग बेटी को बाहर घूमने से मना किया था. इस बात लड़की इतनी नाराज हो गई कि उसने कमरे में जाकर फांसी लगा ली. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई.

बलिया के पुलिस अधीक्षक अनीस अंसारी ने बताया कि सुखपुरा थाना इलाके के शिवपुर गांव में 16 वर्षीय किशोरी ने उसकी मां से नाराज होकर यह कदम उठाया है. और रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

एसपी अंसारी ने बताया कि पुलिस ने उसकी लाश को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement